/newsnation/media/media_files/2025/09/03/viral-video-16-2025-09-03-18-22-17.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद इंसान हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला ऐसी टिप्स बताती है, जिसके बारे में जानने के बाद महिलाएं खुश हो जाएंगी.
महिला बताती है कैसे करना है ये काम?
इसमें एक महिला अपने अंदाज में यह समझा रही है कि कैसे पति की जेब से पैसे निकाले जाएं और पकड़े जाने पर कैसे ड्रामा करना है. वीडियो में महिला कहती है कि एक बहन ने कमेंट किया था, “मेरे हसबंड सब याद रखते हैं, जब मैं उनके जेब से पैसे निकालती हूं तो उन्हें तुरंत पता चल जाता है.”
ऐसे केस में करना होगा ये काम
इस पर महिला मजाकिया अंदाज में जवाब देती है, “बहन, वो याद रखें तो आप भी बार-बार कहिए. इतने ही पैसे थे, इतने ही पैसे थे. इसमें आत्मविश्वास सबसे बड़ा हथियार है. आंखों में आंख डालकर बात करिए और जरूरत पड़े तो एक-दो आंसू भी निकाल लीजिए.
अब तो कमाई कम हो गई है
महिला आगे कहती है कि जब से कैशलेस ट्रांजेक्शन का जमाना आया है, तब से ये इनकम थोड़ी कम हो गई है. वीडियो में वह बड़ी मजेदार टिप्स देती है कि कैसे पति की जेब से पैसे निकालने का टैलेंट सीखा जा सकता है.
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर महिलाओं ने जमकर रिएक्शन दिए. किसी ने इसे बेहद रिलेटेबल बताया, तो किसी ने हंसी वाले इमोजी की बरसात कर दी. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है.
एक यूजर ने लिखा कि सच में दीदी आपने तो मेरा काम आसान कर दिया है. एक यूजर ने लिखा कि दीदी आपने तो सारा खेल ही बताकर बिगाड़ दिया.
ये भी पढ़ें- मेट्रो के अंदर महिला का खतरनाक स्टंट, यात्रियों की सांसें थमीं