/newsnation/media/media_files/2025/09/30/viral-video-33-2025-09-30-22-31-15.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
भारत जैसे विविधता से भरे देश में भाषा विवाद समय-समय पर सुर्खियों में आ ही जाता है. कभी मुंबई में हिंदी बनाम मराठी को लेकर बहस होती है, तो कभी चेन्नई में तमिल बनाम हिंदी का मुद्दा उभरता है. अब ऐसा ही एक नया मामला कर्नाटक से सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चा छेड़ दी है.
दो महिलाएं के साथ हो जाती है भिड़ंत
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो महिलाएं आपस में भिड़ती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मुस्लिम महिला हिंदी भाषा के समर्थन में खड़ी होती है, जबकि दूसरी महिला कन्नड़ भाषा का पक्ष लेती है. दोनों के बीच देखते ही देखते बहस इतनी तेज हो जाती है कि माहौल गरमा जाता है. वीडियो में दोनों महिलाएँ एक-दूसरे पर अपनी-अपनी भाषा के महत्व को साबित करने की कोशिश करती दिखती हैं.
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. कुछ लोग हिंदी समर्थक महिला की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ कन्नड़ महिला के पक्ष में खड़े हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि भाषा जोड़ने का जरिया है, तोड़ने का नहीं, जबकि कुछ का कहना है कि हर राज्य की मातृभाषा को बराबर सम्मान मिलना चाहिए.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
गौर करने वाली बात यह है कि इस वीडियो के कर्नाटक से होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन न्यूज नेशन इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता. यह सच है कि देश में अक्सर भाषा को लेकर ऐसी झड़पें सामने आती रहती हैं और वे हमें यह सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि आखिर इतनी भाषाई विविधता के बावजूद हम एक साझा दृष्टिकोण क्यों नहीं बना पाते.
कैसे संतुलन कायम रखा जाए?
कुल मिलाकर, यह घटना एक बार फिर इस बहस को जिंदा कर देती है कि भारत में भाषाई अस्मिता और राष्ट्रीय पहचान के बीच संतुलन कैसे कायम रखा जाए. क्योंकि अंततः भाषा लड़ाई का नहीं, बल्कि एकता का आधार होनी चाहिए.
मुस्लिम महिला हिंदी का समर्थन कर रही ,
— खुरपेंच (@khurpenchh) September 30, 2025
हिंदू महिला कन्नड़ बोलने पर जोर डाल रही ,
अब देखना ये मजेदार होगा कि भाजपाई और कांग्रेसी किसका साथ देंगे और किसका विरोध करेंगे। pic.twitter.com/VOU2ReVY4T
ये भी पढ़ें- Rules Change From 1st October: रेलवे टिकट बुकिंग से लेकर UPI तक, 1 अक्टूबर से ये 5 चीजें बदल जाएंगी