‘रीलबाजी’ के चक्कर में नदी में गिरी महिला, भगवान शिव की पूजा के दौरान हुआ हादसा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को नौटंकी करते देखा जा सकता है. महिला की नौटंकी देख आप चौंक जाएंगे और ट्रोल करने पर मजबूर हो जाएंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
reelbaji viral video

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया के दौर में हर कोई लाइक्स और व्यूज़ के लिए कुछ भी करने को तैयार है, चाहे वह असली श्रद्धा हो या दिखावा. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पहाड़ी नदी के किनारे भगवान शिव की पूजा करती नजर आती है. लेकिन जो अगले ही पल होता है, वो देखने वालों को हैरान कर देता है.

Advertisment

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला नदी किनारे बैठकर पूजा कर रही होती है, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ता है और वह सीधे नदी में गिर जाती है. हालांकि यह गिरना बहुत गंभीर नहीं लगता, लेकिन जिस अंदाज़ में महिला पानी में गिरती है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि उसे हल्की चोट लगी होगी.

‘भक्ति’ या ‘नौटंकी’?

वीडियो के वायरल होते ही लोग इसे लेकर दो गुटों में बंट गए हैं. कुछ लोगों ने इस घटना को महिला की भक्ति भावना बताया, जबकि ज्यादातर यूज़र्स ने इसे “शिव जी के नाम पर रीलबाजी और नौटंकी” करार दिया है. एक यूज़र ने कमेंट किया, “भगवान के नाम पर तमाशा करने जाओगे तो ऐसा ही होगा.” वहीं एक अन्य ने लिखा, “शिव जी को ये दिखावा पसंद नहीं आया, इसलिए सीधा नदी में गिरा दिया.”

सवालों के घेरे में सोशल मीडिया कल्चर

इस वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में लोग अब धार्मिक स्थलों और पूजा-पाठ को भी मजाक बना रहे हैं? भक्ति एक निजी और श्रद्धा का विषय है, लेकिन जब यह कैमरे और ट्रेंड्स के लिए किया जाए, तो उसका अर्थ ही बदल जाता है. चाहे यह घटना एक संयोग हो या भगवान की नाराज़गी, लेकिन यह वीडियो उन सभी के लिए सबक है जो सोशल मीडिया के लिए हर चीज़ को स्टेज परफॉर्मेंस बना देते हैं. भक्ति दिखावे से नहीं, दिल से होती है.

ये भी पढ़ें- अजगर ने विशालकाय मगरमच्छ का जीना कर दिया मुहाल, बुरी तरह से पीटकर भगाया

Viral News viral news in hindi Reel
      
Advertisment