/newsnation/media/media_files/2025/07/22/mountain-accident-2025-07-22-17-39-35.jpg)
वायरल एक्सीडेंट वीडियो Photograph: (ig)
सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला पहाड़ी इलाके में स्थित झरने के पास खड़ी होकर फोटो क्लिक करवाने की कोशिश कर रही होती है. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जो हैरान कर देने वाला है. इस महिला का वीडियो देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
महिला को लगी होगी काफी चोट
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही महिला झरने के किनारे थोड़ी और पास जाती है, उसका पैर फिसल जाता है. देखते ही देखते वह झरने में गिर जाती है और पानी के तेज बहाव में काफी दूर तक बहती चली जाती है. जिस अंदाज में महिला गिरती है, उसे देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे गंभीर चोटें आई होंगी.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान और सतर्क कर दिया है. कई लोग इसे लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं, तो कुछ लोग बरसात के मौसम में पहाड़ी इलाकों में घूमने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.
आखिर कहां का है ये मामला?
वीडियो को लेकर अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना किस स्थान की है. लेकिन बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जहां लोग प्राकृतिक सुंदरता के बीच फोटो और वीडियो लेने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं.
बता दें कि मानसून के दौरान झरनों और नदियों के आसपास का इलाका बेहद फिसलन भरा और खतरनाक हो जाता है. ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही गंभीर हादसों का कारण बन सकती है.
ये भी पढ़ें- अकाउंट में डाले कई लाख रुपये, फिर 800 KM चल प्रेमिका से मिलने गया शख्स, दरवाजा खुला तो सच आया सामने
ये भी पढ़ें- शेर को डराने के लिए चाहिए बस इतनी सी हिम्मत, वायरल वीडियो देख खुद ही समझ जाएंगे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us