गंदगी बेचकर रोजना 9 हजार रुपये कमा रही महिला, तरीका जानकर हो जाएंगे हैरान

Women Sells Earwax: एक महिला अपने एयर वैक्स से कमाई कर रही है. महिला गंदगी को बेचकर रोजना 9000 रुपये कमा रही है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
ear buds

ear buds

आज के समय में पैसा कमाने का जरिया बनाना आसान नहीं है. नौकरी के जरिए लोग अपने घरों के खर्च को निकाल रहे हैं. मगर अब शॉर्टकट निकाल रहे हैं. इसके ​जरिए कुछ लोग मोटी कमाई करने में लगे हुए हैं. ऐसा ही एक माहिला का नाम  सामने आया है जहां पर महिला गंदगी बेचकर हजारों रुपये की कमाई रोजना कर रही है. इस काम में उसे बिल्कुल भी दिमाग नहीं लगाना पड़ता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: 'ज्यादा से ज्यादा संख्या में NCC से जुड़ें युवा', मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने की अपील

जी हां, ये कोई मजाक नहीं. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें हैं कि मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर ने दुनिया को बताया   कि वे अपने ईयर वैक्स को बेचकर पैसे कमा सकते हैं. इसे जानने को लेकर हर किसी के अंदर उत्सुक्ता हो रही होगी. यहां बात इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर लतीशा की है. उसने पैसे कमाने का नया तरीका खोज निकाला. इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. इसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. 

कितनी है हर दिन की कमाई?

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो लतीशा एक टिक-टॉकर हैं. वह अपना ईयर वैक्स बेचने का काम करती है. इस बात का खुलासा उन्होंने एक वीडियों में किया. यहां पर उन्होंने कहा कि वो रोजना अपने ईयर वैक्स को बेचकर 9 हजार रुपये कमा रही हैं.  लतीशा के अनुसार, यह काम थोड़ा अजीब सा है मगर इससे उनको अच्छी खासी कमाई हो रही है. 

इसके लिए वह ईयरबड्स के जरिए अपने कान को साफ करती हैं. बाद में वह इस्तेमाल किए ईयरबड्स को ईयर वैक्स के साथ सील कर देती हैं. इस मामले में हैरानी की बात य है कि कुछ लोग ऐसे हैं, जो इस प्रोडक्ट को लेने के लिए पैसे चुकाने को तैयार हैं. ये कस्टमर उनके चाहने वाले हैं. अपनी क्लिप लतीशा ने आगे खुलासा किया कि मैं अपने ग्राहकों को जितना वैक्स देती हूं वे मुझे उतना ही अधिक पैसे देने की कोशश करते हैं. 

Newsnationlatestnews newsnation ear Ear Buds
      
Advertisment