वायरल होने के लिए महिला ने बच्चे के साथ ये क्या कर दिया?

सोशल मीडिया पर एक महिला ने लाइक्स और फॉलोवर्स पाने की कोशिश में अपने छोटे बच्चे को सिर पर रखकर डांस किया. वीडियो वायरल होने के बाद मां की गैरजिम्मेदारी पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.

सोशल मीडिया पर एक महिला ने लाइक्स और फॉलोवर्स पाने की कोशिश में अपने छोटे बच्चे को सिर पर रखकर डांस किया. वीडियो वायरल होने के बाद मां की गैरजिम्मेदारी पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video women

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग में दुनिया लोग प्रसिद्धि पाने और वायरल होने के लिए क्या-क्या नहीं करते. जहां कुछ लोग अपनी रचनात्मकता का सकारात्मक उपयोग करके मनोरंजन करते हैं, वहीं कई लोग लाइक्स, व्यूज और फॉलोवर्स की चाह में ऐसे खतरनाक स्टंट कर बैठते हैं, जो उनकी और दूसरों की जान तक जोखिम में डाल देते हैं.

Advertisment

ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने अपने छोटे बच्चे के साथ ऐसा डांस किया कि देखने वालों की रूह कांप गई.

बच्चे के साथ ये क्या करती है? 

वीडियो में दिख रहा है कि महिला एक गाने ‘रब करे’ (उदित नारायण और अल्का याग्निक द्वारा गाया गया) पर रील बना रही थी. अगर वह सिर्फ सामान्य तरीके से नाचती, तो शायद वीडियो इतना चर्चा का विषय नहीं बनता. लेकिन वायरल होने की चाह में उसने हर हद पार कर दी. महिला ने अपने सिर पर अपने छोटे बच्चे को रख लिया और इसी खतरनाक मुद्रा में डांस करने लगी.

बच्चा तो एक साल से भी छोटा

वीडियो में बच्चा साफ़ तौर पर एक साल से भी कम उम्र का लग रहा है. महिला ने बच्चे को दोनों पैरों के बल सिर पर संतुलित कर रखा था. जैसे ही वह हाथ-पैर हिलाकर डांस कर रही थी, बच्चे का शरीर भी लगातार एक तरफ झूलता दिखाई पड़ा. बच्चे का सिर एक ओर लटक रहा था और पैर दूसरी दिशा में. कोई भी मामूली संतुलन बिगड़ने पर बच्चा गिरकर गंभीर रूप से घायल हो सकता था. 

लगातार महिला करती है डांस

इसके बावजूद, महिला बिना रुके डांस करती रही, शायद इस उम्मीद में कि यह रील वायरल हो जाए. वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. यूजर्स ने महिला की इस हरकत को “गैर जिम्मेदाराना”, “लापरवाह” और “खतरनाक” बताया.

कई लोगों ने यह भी कहा कि एक पल की चूक, गर्दन का हल्का सा हिलना या संतुलन बिगड़ना बच्चे के लिए जानलेवा साबित हो सकता था. एक रील से ताली और लाइक्स मिल सकते हैं, लेकिन बच्चे की जान की कीमत पर? यही सवाल अब लोग उठा रहे है. क्या वायरल होने की होड़ में.

ये भी पढ़ें- गंगा घाट पर संगीत ने बदल दी शख्स की दुनिया, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला वीडियो

Advertisment