/newsnation/media/media_files/2025/11/25/viral-video-of-banaras-ganga-ghat-2025-11-25-13-42-27.jpg)
वायरल वीडियो बनारस Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन नए-नए वीडियोज सामने आते हैं. इनमें से कुछ सिर्फ मनोरंजन देते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो मन को छू जाते हैं और बार-बार देखने का मन करता है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो लोगों की भावनाओं को झकझोर रहा है. वीडियो में एक ऐसा इंसान दिखाई देता है, जो शुरुआत में बेहद शांत, अकेला और संकोची लगता है, लेकिन अचानक कुछ सेकेंड बाद ही उसी व्यक्ति का दूसरा रूप सामने आता है. यही बदलाव इस वीडियो को खास बना देता है.
गिटार की धुन सुनते ही बदल गया शख्स
वीडियो बनारस के गंगा घाट का है. यहां एक विदेशी पर्यटक गिटार बजाते हुए अपनी जर्नी रिकॉर्ड कर रहा होता है. वह संगीत में खोकर धुन बजा रहा होता है, तभी उसके पीछे अचानक एक शख्स दिखाई देता है, जो एक पल में नजर आता है और फिर उतनी ही तेजी से गायब हो जाता है. शुरुआत में लगता है जैसे वह सिर्फ रास्ते से गुजर रहा है, लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद यह शख्स वापस आता है और गिटार की धुन पर झूमने लगता है.
धीरे-धीरे उसका झूमना डांस में बदल जाता है. वह बिना किसी हिचक के गिटार की ताल पर कदम मिलाने लगता है. उसके चेहरे की मुस्कान देखकर लग रहा होता है कि संगीत ने उसके भीतर छुपी सारी झिझक को खत्म कर दिया हो. जैसे वह एक संकोची (इंट्रोवर्ट) इंसान से अचानक खुली हुई (एक्स्ट्रोवर्ट) शख्सियत में बदल गया हो. गिटार बजाने वाला विदेशी शख्स भी उसे देखकर मुस्कुराता है और धुन को और मन से बजाने लगता है. बनारस की हवादार शाम, गंगा नदी और घाटों की बैकग्राउंड इस दृश्य को और खूबसूरत बना देती है.
संगीत हर किसी को छू लेता है
वीडियो को एक्स (Twitter) पर एक यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इसे कई लाख व्यूज मिल गए हैं. लोग कमेंट कर इस अनजान डांसर की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “संगीत की कोई भाषा नहीं होती, यह दिल से दिल तक पहुंच जाता है.” कई लोग कह रहे हैं कि शायद उसने अपने जीवन में बहुत कुछ दबाकर रखा होगा, और संगीत ने उसे आजाद कर दिया.
यह छोटा-सा पल किसी के जीवन की बड़ी खुशी बन गया है. यही वजह है कि यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है और लोग इसे बार-बार देखकर मुस्कुरा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ये तो TTE की दादागिरी है....टिकट चेकिंग के दौरान यात्री से भिड़ गया कर्मचारी, सामने आया वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us