/newsnation/media/media_files/2025/11/25/indian-train-viral-video-2025-11-25-10-57-04.jpg)
इंडियन रेलवे वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या ट्रेन टिकट चेकिंग स्टाफ यानी TTE को किसी व्यक्ति को मारने या धक्का देने का अधिकार होता है? इंटरनेट पर छाए इस वीडियो में एक यात्री और TTE के बीच झड़प देखी जा सकती है. वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और इस पर जमकर बहस हो रही है.
पैसेंजर का कॉलर पकड़ लेता है TTE
वीडियो में साफ नजर आता है कि एक टीटीई एक यात्री को कॉलर पकड़कर जोर-जबरदस्ती कर रहा है. उसके साथ एक महिला टीटीई भी मौजूद दिखाई देती है. पुरुष टीटीई, यात्री को बार-बार चेतावनी देता हुआ दिख रहा है और कॉलर पकड़े हुए उसे धमकी देता है. वीडियो देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहा था और पकड़े जाने पर इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
हालांकि, इस घटना की तारीख, जगह और असली वजह के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. न ही यह साफ हुआ है कि यात्री वाकई बिना टिकट था या किसी दूसरे कारण से दोनों के बीच विवाद हुआ. सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि यदि कोई व्यक्ति नियम तोड़ता है, तो क्या टीटीई को हिंसात्मक व्यवहार की अनुमति मिल जाती है?
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स (ट्विटर) पर एक यूजर ने साझा किया है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोगों के ढेरों कमेंट्स आए हैं. कई यूजर्स गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, तो कुछ लोग टीटीई के कड़े रवैये को सही ठहरा रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, “सरकारी अधिकारी अब कानून से ज्यादा खुद को ताकतवर मानने लगे हैं, ऐसा व्यवहार गलत है.” वहीं एक व्यक्ति ने लिखा, “अगर किसी ने टिकट नहीं लिया, तो नियमों के अनुसार जुर्माना लगाओ, मारपीट कौन-सा कानून सिखाता है?”
जुर्माना लगाने का अधिकार है
कई लोग यह भी कह रहे हैं कि यात्री भी अक्सर नियम तोड़ते हैं, झगड़ा करते हैं, ऐसे में अधिकारियों पर कार्रवाई करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन फिर भी सवाल यही है कि कानून पालन कराने वाले स्वयं नियम तोड़ेंगे तो जिम्मेदारी कौन लेगा?
इस वीडियो से एक बड़ी बहस छिड़ गई है. क्या TTE को हाथ उठाने का अधिकार होना चाहिए या फिर ऐसे व्यवहार पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए?
ये भी पढ़ें- 'खतरनाक एक्सीडेंट', सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ बस हादसे का दर्दनाक वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us