/newsnation/media/media_files/2025/11/24/bus-accident-news-2025-11-24-19-37-28.jpg)
बस एक्सीडेंट वीडियो Photograph: (X/@SachinGuptaUP)
उत्तर प्रदेश के इटावा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक प्राइवेट बस बेकाबू होकर मदर डेयरी के प्लांट की दीवार और मुख्य गेट से जा टकराई गई. दोपहर के समय हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने भर से रोंगटे खड़े हो जाते हैं. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि बस तेज रफ्तार में सीधे प्लांट के गेट से टकराती है, जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच जाती है.
60 यात्रियों से भरी थी बस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त बस में लगभग 60 यात्री मौजूद थे. बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास थी. अचानक चालक का बस पर नियंत्रण हट गया और वह सीधी सड़क किनारे बने मदर डेयरी प्लांट की ओर जा घुसी. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
30 से अधिक यात्री घायल
टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. इस भयानक दुर्घटना में बस में बैठे 30 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, गेट के पास मौजूद दो मदर डेयरी कर्मचारी भी बस की टक्कर की चपेट में आ गए, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को तुरंत सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज जारी है.
साइकिल सवार की जान बची
सीसीटीवी वीडियो में एक और चौंकाने वाला दृश्य सामने आया है. एक साइकिल सवार व्यक्ति बस की चपेट में आने से कुछ सेकंड के अंतर पर बच जाता है. अगर बस उससे टकरा जाती तो उसकी जान तुरंत जा सकती थी. वीडियो देख यह साफ पता चलता है कि कुछ पल की दूरी ने किसी की जिंदगी बचा दी.
आखिर कैसे हुआ हादसा?
प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है और यह भी जांच रही है कि बस में तकनीकी खराबी तो नहीं थी.
यूपी -
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 24, 2025
जिला इटावा में प्राइवेट बस बेकाबू होकर मदर डेयरी की दीवार से टकराई। 2 सिक्योरिटी गार्ड और 33 यात्री घायल हुए।
साइकिल वाला : 'इसे कहते हैं मौत को छूकर टक से वापस आना' pic.twitter.com/9BtBfymaYv
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us