/newsnation/media/media_files/2025/08/31/viral-video-5-2025-08-31-22-40-11.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो जहां मनोरंजन का जरिया बन जाते हैं, वहीं कई वीडियो हैरानी और चिंता दोनों पैदा कर देते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए डांस किया.
महिला ने पल्लू में लगा लिया आग
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला ने अपनी साड़ी के पल्लू में आग लगाई और उसके बाद डांस करना शुरू कर दिया. हैरानी की बात यह है कि महिला बिल्कुल नॉर्मल अंदाज में डांस करती रहती है, जैसे आग ने उसे कोई फर्क ही नहीं डाला हो. यह पूरा सीन देखकर ऐसा लगता है कि महिला जानबूझकर ऐसा कर रही है ताकि उसका वीडियो वायरल हो सके.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों ने इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. कुछ लोग महिला की इस हरकत को देखकर दंग रह गए, तो कई यूजर्स ने इसे पूरी तरह बेवकूफाना और खतरनाक बताया. एक यूजर ने लिखा, “सोशल मीडिया के चक्कर में लोग अपनी जान से खेल रहे हैं.” वहीं, दूसरे ने कहा, “अगर जरा सी भी चूक हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.”
ऐसे लाइक्स और व्यूज के लिए करते हैं लोग
कई लोगों ने इस वीडियो को स्टंट और पब्लिसिटी स्टंट करार दिया. उनका कहना है कि महिला ने केवल वायरल होने और लाइक्स बटोरने के लिए इस तरह का खतरनाक डांस किया. वहीं, कुछ यूजर्स ने महिला को जमकर ट्रोल भी किया और लिखा कि इस तरह के ट्रेंड को सोशल मीडिया पर रोकना चाहिए.
ऐसे स्टंट होते हैं जानलेवा
सोशल मीडिया के लिए इस तरह के खतरनाक स्टंट करना जानलेवा साबित हो सकता है. आग से खेलना और उसे शरीर या कपड़ों के साथ जोड़ना किसी भी वक्त हादसे का कारण बन सकता है. फिलहाल यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है. लेकिन इसने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सोशल मीडिया की लोकप्रियता पाने की दौड़ में लोग अपनी सुरक्षा को दरकिनार कर रहे हैं?
ये भी पढ़ें- ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर शूट कर रहा था वीडियो, फोन स्नैचर से हुआ आमना-सामना