पेट्रोल पंप पर दर्दनाक हादसा, कार चालक ने जमीन पर बैठी महिला को दिया कुचल

आगरा से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को कार चालक ने बुरी तरह कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. यह वीडियो देखकर आपकी रूह कांप जाएगी.

आगरा से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को कार चालक ने बुरी तरह कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. यह वीडियो देखकर आपकी रूह कांप जाएगी.

author-image
Ravi Prashant
New Update
agra accident video

वायरल वीडियो Photograph: (X)

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां पेट्रोल पंप पर एक महिला को कार ने बेरहमी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

 जानकारी के मुताबिक यह हादसा आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के मारुति स्टेट चौराहा स्थित पेट्रोल पंप पर हुआ. मृतका का नाम मुन्नी देवी बताया गया है, जिनकी उम्र लगभग 60 साल थी.

आखिर कैसे हुई शिकार? 

प्रत्यक्षदर्शियों और फुटेज के अनुसार, महिला का बेटा अपनी बाइक में पेट्रोल भरवा रहा था. इसी दौरान मुन्नी देवी पंप के पास जमीन पर बैठकर बेटे का इंतजार कर रही थीं. पीछे खड़ी एक कार के ड्राइवर ने अचानक गाड़ी स्टार्ट की और बिना आगे देखे तेजी से आगे बढ़ा दी.

मौके पर ही मौत

ड्राइवर की लापरवाही इतनी खतरनाक थी कि उसने सामने बैठी महिला को देखने की कोशिश तक नहीं की. कुछ ही सेकंड में कार सीधे महिला के ऊपर चढ़ गई. दबने के बाद महिला वहीं मौके पर तड़पते हुए दम तोड़ बैठीं. घटना होते ही पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, मुन्नी देवी को बचाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

आरोपी की तलाश जारी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर की पहचान की जा रही है और उसकी तलाश जारी है. इस हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर क्यों कई ड्राइवर बिना सतर्कता बरते वाहन चलाते हैं और उनकी लापरवाही की कीमत मासूम जानों को चुकानी पड़ती है.

पुलिस ने क्या कहा? 

पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को जल्द पकड़कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. मुन्नी देवी की अचानक मौत से परिवार में मातम पसर गया है. बेटा, जो खुद अपनी आंखों के सामने इस घटना का गवाह बना, सदमे की हालत में है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस हो या कोई और पार्टी, 500 रुपये रैली में जाने का होगा चार्ज, बिहार से सामने आया वीडियो

Uttar Pradesh agra Viral News
Advertisment