/newsnation/media/media_files/2025/04/28/tNfq1C7EJkzX2zxJ0HSJ.png)
टॉयलेट यूज करने के लिए दिए 800 Photograph: (Linkedin)
राजस्थान के प्रसिद्ध धर्म स्थल के पास एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक होटल ने इमरजेंसी स्थिति में एक बुजुर्ग महिला से केवल कुछ मिनटों के वॉशरूम उपयोग के लिए ₹805 वसूल लिए. इस घटना को पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने लिंक्डइन पर शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग महिला मंदिर में दर्शन के लिए जा रही थीं, तभी रास्ते में उन्हें अचानक तेज पेट दर्द और मतली महसूस होने लगी. उनके परिवार ने तुरंत पास में किसी साफ वॉशरूम की तलाश की, लेकिन मंदिर के आसपास लगभग एक किलोमीटर तक कोई उचित सुविधा नहीं मिली. मजबूरी में, वे एक नजदीकी होटल पहुंचे.
वॉशरूम यूज करने के लिए मांगे 800
परिवार ने होटल के रिसेप्शनिस्ट से सिर्फ कुछ मिनट वॉशरूम इस्तेमाल करने की गुहार लगाई. लेकिन रिसेप्शनिस्ट ने महिला की गंभीर हालत देखने के बावजूद ₹800 से अधिक की मांग कर दी. परिजनों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अनिच्छा से यह राशि चुकाई.
होटल ने 100 रुपये किए कम
लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, “मां की हालत देखकर हम घबरा गए थे. पास में कोई usable वॉशरूम नहीं था. एक होटल में जाकर गुजारिश की कि बस 5-10 मिनट के लिए वॉशरूम चाहिए. लेकिन रिसेप्शनिस्ट ने बिना किसी दया के ₹800 मांगे.” चौंकाने वाली बात यह भी रही कि जब परिवार ने बिल की मांग की तो रिसेप्शनिस्ट ने उन्हें बिना बिल के ₹100 कम भुगतान करने का विकल्प दिया, जो एक अवैध प्रथा है.
ये भी पढ़ें- शादी में बाइक पाकर खुशी से पागल हुआ दूल्हा, वीडियो हो रहा वायरल
लोगों ने जताई आपत्ति
खाटू श्याम मंदिर जैसे आस्था के केंद्र के पास ऐसी अमानवीयता ने लोगों को आक्रोशित कर दिया है. श्रद्धालुओं से भरे इस पवित्र स्थल पर एक बीमार महिला के साथ इस तरह का व्यवहार मानवता पर सवाल खड़े करता है. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नाग-नागिन का प्रेम करते हुए वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!