/newsnation/media/media_files/2025/04/24/wzV3OrXudxaULQ7HNzSu.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद दिलचस्प और मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. इस वीडियो में एक दूल्हा अपनी शादी के दिन स्प्लेंडर बाइक पर बैठा नजर आ रहा है. खास बात यह है कि दूल्हा इस बाइक को लेकर इतना खुश है कि चेहरे की खुशी साफ झलक रही है.
दोस्त हवा में लेते हैं उठा
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा पारंपरिक शादी के लिबास में सजा हुआ है और एक चमचमाती Hero Splendor बाइक पर बैठा है. इसके बाद उसके दोस्त बाइक समेत उसे हवा में उठा लेते हैं और चारों ओर खुशी का माहौल बन जाता है. यह दृश्य इतना अनोखा और दिलचस्प है कि जो भी देख रहा है, वो मुस्कुराए बिना नहीं रह पा रहा.
दूल्हे को मिली दहेज में बाइक?
लोगों का मानना है कि यह बाइक शायद दूल्हे को दहेज में मिली है, और इसी वजह से वह बेहद खुश नजर आ रहा है. हालांकि वीडियो में इस बात की कोई पुष्टि नहीं होती कि बाइक दहेज का हिस्सा है या नहीं, लेकिन जिस अंदाज़ में दूल्हा बाइक को लेकर एक्साइटेड है, उससे ये अटकलें लगाई जा रही हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लाइक्स और शेयर मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग दूल्हे की खुशी को देखकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई लिखता है, “भाई को असली प्यार अपनी स्प्लेंडर से है!” तो कोई कहता है, “दहेज में दिल भी आए या सिर्फ बाइक?”
हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर दहेज प्रथा पर भी बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इस वीडियो को हल्के-फुल्के मज़ाक के तौर पर ले रहे हैं, जबकि कुछ यूज़र्स का मानना है कि भले ही वीडियो फनी हो, लेकिन दहेज जैसी कुप्रथा को प्रमोट करना उचित नहीं है. बहरहाल, इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारतीय शादियों में न सिर्फ रस्में, बल्कि अनोखे पल और सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली कहानियाँ भी खूब होती हैं.
ये भी पढ़ें- “मुस्लिम और हिंदू अलग हो जाओ,” जब बच्चे ने पहलगाम आतंकी घटना की सुनाई दर्दनाक कहानी