/newsnation/media/media_files/2025/07/17/woman-caught-the-world-most-dangerous-snake-2025-07-17-20-14-11.jpg)
महिला ने हाथ से पकड़ लिया सांप Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब कौन-सा वीडियो वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वायरल वीडियो में एक महिला को खेत से दो विशालकाय सांपों को बिना किसी डर के बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि यह सांप कोई आम सांप नहीं, बल्कि बेहद जहरीले और खतरनाक कोबरा हैं.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खेत के बीचों-बीच मौजूद झाड़ियों में से महिला बेहद सधे हुए अंदाज़ में दोनों सांपों को बाहर निकालती है. न तो उसके चेहरे पर डर दिखाई देता है और न ही किसी तरह की घबराहट. उसकी पकड़ और संतुलन को देखकर लगता है कि वह इस काम में काफी अनुभवी है.
कोबरा को क्यों माना जाता है खतरनाक?
कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है. इसकी एक खास पहचान होती है. जब यह खतरे को महसूस करता है, तो फन निकाल कर सामने वाले को चेतावनी देता है. कोबरा का जहर इतना शक्तिशाली होता है कि अगर तुरंत इलाज न मिले, तो किसी इंसान की जान भी जा सकती है. यही वजह है कि इस सांप से आमतौर पर लोग दूर ही रहना पसंद करते हैं.
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने महिला की हिम्मत की तारीफ की, तो कुछ ने चिंता जताई कि ऐसे खतरनाक सांपों से बिना सुरक्षा उपाय के निपटना जानलेवा हो सकता है. एक यूजर ने लिखा कि ये महिला तो सच में सांपों की रेस्क्यू क्वीन लग रही है. दूसरे यूजर लिखा कि इतना खतरनाक कोबरा और ये मैडम आराम से खेत से निकाल रही हैं. हिम्मत हो तो ऐसी.
ये भी पढ़ें- शेर की पीठ पर बिल्ली ने की सवारी, देख लोगों को हुआ ही नहीं यकीन