/newsnation/media/media_files/2025/07/17/viral-lion-cat-video-2025-07-17-15-23-30.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो हैरान कर देता है. कभी कोई इंसानी हरकत चर्चा में रहती है, तो कभी जानवरों का व्यवहार सबको चौंका देता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक शेर को घर के अंदर प्रवेश करते देखा जा सकता है, लेकिन खास बात ये है कि उसकी पीठ पर एक बिल्ली आराम से बैठी हुई है.
नहीं देखी होगी ऐसी सवारी
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशाल और खतरनाक शेर घर के मुख्य दरवाजे से बड़ी शांति से एंट्री लेता है. उसकी चाल में वही रॉयल अंदाज है, जो जंगल के राजा से उम्मीद की जाती है. लेकिन इस पूरे दृश्य को असामान्य बना देती है वो छोटी सी बिल्ली, जो शेर की पीठ पर आराम से बैठी हुई है. न डरी हुई, न घबराई हुई. ऐसा लग रहा है जैसे वह रोज इसी तरह की सवारी करती हो.
बिल्ली की सवारी देख हर कोई हैरान
वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं. बहुतों को तो अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा कि एक शेर और बिल्ली इस तरह शांतिपूर्वक साथ हो सकते हैं. कुछ ने इसे प्राकृतिक दोस्ती कहा, तो कुछ ने सवाल उठाया कि क्या वाकई में जानवर इतने दयालु हो सकते हैं?
यह भी पढ़ें - पिता के सामने बेटे को जिंदा निगल गया अजगर, फिर जो हुआ, Video हो रहा वायरल
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा कि शेर अगर चाहता तो उस बिल्ली को पल भर में खा सकता था, लेकिन जानवरों में भी अपनापन होता है. वहीं एक अन्य ने मजाक में लिखा कि लगता है बिल्ली ने शेर को पालतू बना लिया है.
ये भी पढ़ें- दो अजगरों का शारीरिक संबंध बनाता पल कैमरे में हुआ कैद, वायरल हो रहा वीडियो