/newsnation/media/media_files/2025/02/03/OhbQDTyU9ls3pYy4n58F.jpg)
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (instagram)
Python Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में सांपों से जुड़े आए दिन वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो ऐसे सांपों के वीडियो सामने आ जाते हैं, जिसे देखने के बाद अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. महिला का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
अजगर को महिला लेती है दबोच
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला खेत में नजर आ रही है. इस दौरान खेत में एक विशाल अजगर सांप मौजूद दिखाई दे रहा होता है. महिला को देखकर ऐसा लगता है कि वह भाग जाएगी लेकिन यहां तो पूरा खेल ही उल्टा नजर आ रहा है. महिला तुरंत अजगर को पीछे से पकड़ लेती है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला किस तरह अजगर को पकड़ती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पूरी तरह से सांप के जाल में फंस चुकी होती है लेकिन वह हार मानने को तैयार नहीं होती है. इन सबके बावजूद सांप को काबू में कर लेती है. महिला को देख लगता है कि स्नेक रेस्क्यूअर है. ये वायरल वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- बच्चों के पीठ पर चिपकाया गया पोस्टर, लोगों ने कहा- ‘वाह, क्या शानदार आइडिया!’
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में महिलाएं किसी से कम नहीं हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैं तो डर गया था, मुझे लगा कि महिला का आज आखिरी दिन है. एक यूजर ने लिखा कि महिलाएं ऐसे-ऐसे कारनामे कर रही हैं, जो वाकई काबिल-ए-तारीफ हैं. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर शादी का कबूलनामा, बॉयफ्रेंड ने पूछा– ‘अपने मम्मी-पापा के सामने ई बात बोलोगी ना?’