New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/24/viral-goat-jump-video-2025-07-24-19-14-28.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो अपने आप मे चौंकाने वाले होते हैं. जैसे इस वीडियो को देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे.
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं, लेकिन कुछ दृश्य ऐसे होते हैं जो आंखों पर यकीन नहीं होने देते. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक जंगली बकरी का कुत्ते से सामना होता है और जो होता है, वो वाकई चौंकाने वाला है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक जंगली बकरी खुले इलाके में खड़ी होती है. तभी एक कुत्ता उसकी तरफ दौड़ता है, जैसे ही कुत्ता हमला करने की कोशिश करता है, बकरी बिना एक पल गंवाए सीधी ऊंची पहाड़ी की ओर भागती है और देखते ही देखते छलांग लगा देती है. छलांग इतनी ऊंचाई से होती है कि बकरी पलक झपकते ही नज़रों से ओझल हो जाती है. हैरानी की बात ये है कि इतनी ऊंचाई से कूदने के बावजूद बकरी को कोई नुकसान नहीं होता. वो पूरी तरह सुरक्षित नजर आती है.
वीडियो में यह पल इतना रोमांचक और अप्रत्याशित होता है कि सोशल मीडिया यूज़र्स हैरान रह जाते हैं. कई लोगों ने बकरी की फुर्ती, बैलेंस और साहस की जमकर तारीफ की है. कुछ ने तो यह तक कहा कि बकरी ने जो निर्णय लिया, वह इंसानों के लिए भी एक सीख हो सकता है. संकट में ठंडे दिमाग से सही निर्णय कितना जरूरी है.
इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स और शेयर मिल चुके हैं. लोगों की प्रतिक्रियाओं से साफ है कि यह छोटा सा वीडियो उन्हें प्रकृति की अद्भुत क्षमता का एहसास करा गया. प्रकृति में हर जीव अपने बचाव का तरीका जानता है. खतरों के बीच भी जानवरों की सजगता और संतुलन कभी-कभी इंसानों को भी हैरान कर देता है.
Physics apply differently to goats.😲 pic.twitter.com/PIlTwCu9iE
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 24, 2025
ये भी पढ़ें- शेर की आ गई शामत, एक साथ इतने भैंसे पड़े पीछे, फिर हुआ कुछ ऐसा, वीडियो हो रहा वायरल