/newsnation/media/media_files/2025/07/14/wife-pushed-her-husband-over-the-bridge-2025-07-14-20-24-11.jpg)
सेल्फी के आड़ में पति को मारने की प्लान? Photograph: (Meta AI/X)
कर्नाटक के यादगीर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ही पति की जान लेने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति को रस्सी के सहारे नदी से बाहर निकाला जा रहा है, और लोग उसे ब्रिज के ऊपर खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सेल्फी लेने के बहान से पति को दिया धकेल
यह चौंकाने वाली घटना यादगीर जिले के गुरजापुर ब्रिज की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, पति अपनी पत्नी बाइक से मायके छोड़ने जा रहा था. रास्ते में पत्नी ने ब्रिज पर रुकने और सेल्फी लेने की जिद की. पति ने बाइक ब्रिज के किनारे रोकी और जैसे ही वह सेल्फी लेने के लिए बाइक से नीचे उतरा, पत्नी ने उसे अचानक धक्का दे दिया.
पति की बच जाती है जान
पति के नदी में गिरते ही महिला वहां से चुपचाप चली गई और घर पहुंचकर परिवार को बताया कि उसका पति ब्रिज से फिसल कर गिर गया. उधर, नदी में गिरा पति काफी देर तक पानी में संघर्ष करता रहा और मदद के लिए चिल्लाता रहा. सौभाग्य से कुछ स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ी, जिन्होंने तत्काल एक रस्सी की मदद से उसे खंभे के पास से खींचकर बाहर निकाला.
बचने के बाद कराया FIR
बचने के बाद पीड़ित व्यक्ति ने नजदीकी पुलिस थाने में जाकर घटना की पूरी जानकारी दी और अपनी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. उसने बताया कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी, जिसमें उसकी पत्नी ने उसे जान से मारने की कोशिश की. यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे रिश्तों में बढ़ती धोखेबाज़ी और भरोसे के टूटते ताने-बाने के तौर पर देख रहे हैं.
पत्नी ने सेल्फी लेने के लिए पुल पर बाइक रुकवाई, पति बाइक से उतरा तो पत्नी ने धक्का दे दिया. pic.twitter.com/qQAsNNigYn
— Ravi Prashant (@iamraviprashant) July 14, 2025
ये भी पढ़ें- तलाक मिलते ही शख्स ने 40 लीटर दूध से किया शुद्धिकरण स्नान, वीडियो हुआ वायरल