/newsnation/media/media_files/2025/07/14/viral-video-bath-milk-2025-07-14-18-01-10.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
आज के दौर में रिश्तों की नींव पहले जितनी मजबूत नहीं रही. सोशल मीडिया पर आए दिन तलाक, धोखेबाजी और रिश्तों के टूटने की खबरें सामने आती रहती हैं. कई बार ऐसा लगता है कि अब रिश्ते ज्यादा टिक नहीं पा रहे. हालांकि, आंकड़े बताते हैं कि आज भी भारत में दुनिया के मुकाबले तलाक की दर सबसे कम है. लेकिन समय के साथ इसमें भी बदलाव देखने को मिल रहा है.
40 लीटर दूध से नहाया शख्स
अब तो कुछ लोग तलाक को एक नई शुरुआत मानकर उसका जश्न भी मनाने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिसमें एक शख्स ने तलाक मिलने के बाद 40 लीटर दूध से स्नान किया और खुद को शुद्ध किया.
अब हम आजाद हो गए हैं
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स खुले मैदान में बैठा है और वह अपने शरीर के ऊपर दूध डाल रहा होता है. वह आराम से दूध में भीगता है और मुस्कुराते हुए कहता है, “अब हम आज़ाद हैं.” यह शख्स तलाक मिलने की खुशी इस कदर मना रहा है जैसे किसी त्योहार का जश्न हो.
दूध से करता है शुद्धिकरण
इस शख्स का नाम मनिक अली बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनिक का कहना है कि वह लंबे समय से एक तनावपूर्ण रिश्ते में था और अब तलाक मिलने के बाद वह खुद को मानसिक और भावनात्मक रूप से मुक्त महसूस कर रहा है. दूध से स्नान को उसने शुद्धिकरण प्रक्रिया बताया, ताकि वह अपने पुराने जीवन की नकारात्मकता को धो सके और नए जीवन की शुरुआत कर सके.
वायरल हो रहा है वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं. कुछ यूज़र्स ने इसे हास्यास्पद बताया, तो कुछ ने कहा कि इंसान को अपनी खुशी का तरीका खुद चुनने का हक है. वहीं, कई लोग इस वीडियो को देखकर यह सोचने पर मजबूर हो गए कि आज की पीढ़ी रिश्तों को लेकर किस दिशा में जा रही है.
तलाक मिलने के बाद युवक ने 40 लीटर दूध से नहाया... pic.twitter.com/NqShj6DwHK
— Ravi Prashant (@iamraviprashant) July 14, 2025
ये भी पढ़ें- "मैं मोमिना परवीन हूं, मैंने अमन को भगाया है", जब घर से भाग कर युवती ने की शादी