/newsnation/media/media_files/2024/12/12/2OReX9ropp3SMXw48tqI.jpg)
वायरल कपल वीडियो (x)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो दिल को सुकून दिलाने वाले होते हैं. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भावुक हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पति और पत्नी की नोकझोंक देखने को मिलती हैं. सोशल मीडिया पर हर किसी ने इस वीडियो के लिए प्यार दिखाया है.
पति-पत्नी के बीच ऐसी नोकझोंक
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि पति पूछता है, क्या करना था, इस पर पत्नी रिप्लाई देती है और कहती है, क्या करना था? पत्नी कहती है कि तुमने लास्ट टाइम करा क्या? वो मुझे बता. इस पर पति कहता है कि हमने रात को केट काटा और सुबह बाहर गए, हम दिन भर बाहर चक्कर लगाएं. इस पर पत्नी कहती है कि केक तो कोई भी काट लेता है.
Deleted scene from my life 😢 pic.twitter.com/YIRn54ICmE
— Introvert //🙇🏻♂️ (@introvert_hu_ji) December 12, 2024
पत्नी कहती है कि तेरे बर्थ डे पर कुछ करती हूं तो मैं बताती हूं? खाना खिलाना बर्थ डे होता है? मैंने तेरे हर बर्थ डे कितनी अच्छी डेकोरेशन की. तुने सिर्फ मेरे एक बर्थ डे पर करी थी. तुने मेरे सबसे पहले वाले बर्थ डे सेलेब्रेशन करी थी. वो भी मैं सो रही थी. दूसरे वाले बर्थ डे पर तुमने कुछ नहीं किया था. इस पर पति कहता है कि हमने पूरा घूमा था, इस पर पत्नी कहती है कि मुझे घूमना नहीं है. मुझे कुछ स्पेशल करना है.
ये भी पढ़ें- पति से झगड़कर अनजान शख्स के घर में घुस गई पत्नी, फिर जो हुआ नहीं कर पाएंगे यकीन!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसे मोमेंट कम ही देखने को मिलते रहते हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई कुछ भी कहिए, ये सच में वीडियो दिल को छू लेने वाला है. एक यूजर ने लिखा कि सच में भाई ने तो गलत किया है, अगर भाभी इतना कर रही है तो आपकी भी जिम्मेदारी बनती है. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- हिंदू क्यों लिखा है...हटाओ, बाइक पर लगे स्टिकर से महिला को हुई आपत्ति, कह दी ऐसी बात!