New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/15/dangerous-python-video-viral-news-2025-07-15-17-07-20.jpg)
अजगर का खतरनाक वीडियो वायरल Photograph: (IG)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा सकता है कि कैसे अजगर अपने शिकार को निगल रहा होता है. इस वीडियो को देखने के बाद आप चौंक जाएंगे.
अजगर का खतरनाक वीडियो वायरल Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियोज की भरमार रहती है, लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. जंगल से सामने आए इस वीडियो में एक विशालकाय अजगर कुछ ऐसा करता दिखाई देता है, जो आमतौर पर कम ही देखा जाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अजगर ने एक बड़े जानवर को निगल लिया है और अब उसे उगलने की कोशिश कर रहा है.
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक बड़ा अजगर पेड़ या किसी सतह से लटका हुआ है. उसका पेट फूला हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसने हाल ही में किसी बड़े जानवर को निगला है. अगले कुछ सेकेंड में अजगर का व्यवहार अचानक बदल जाता है और वह अपने मुंह को जोर से खोलने लगता है.देखते ही देखते अजगर अपने मुंह को इतना फैला लेता है कि वह अपने निगले हुए शिकार को उगलने लगता है. वीडियो में यह भी देखा गया कि अजगर ने एक बड़े मुर्गे को निगल रखा था, जिसे वह धीरे-धीरे बाहर निकाल रहा था.
बता दें कि जब अजगर को अपने आसपास किसी खतरे का एहसास होता है, तो वह अपने निगले हुए शिकार को बाहर निकाल देता है ताकि तेजी से भाग सके. भारी पेट के साथ भाग पाना संभव नहीं होता, इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए वे यह कदम उठाते हैं. अजगर आमतौर पर बकरी, कुत्ते, लोमड़ी और छोटे जंगली जानवरों का शिकार करते हैं. वह पहले अपने शिकार को कुंडली मारकर दम घोंटते हैं और फिर धीरे-धीरे निगल जाते हैं.
इस सवाल का जवाब है नहीं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि एक एडल्ट इंसान का कंधों का आकार इतना चौड़ा होता है कि अजगर चाहकर भी उसे निगल नहीं सकता है. अगर वह ऐसा करने की कोशिश भी करे तो खुद उसकी जान जा सकती है. यह वीडियो एक बार फिर दर्शाता है कि जंगल की दुनिया जितनी रहस्यमयी है, उतनी ही खतरनाक भी.
ये भी पढ़ें- "मैं मोमिना परवीन हूं, मैंने अमन को भगाया है", जब घर से भाग कर युवती ने की शादी