निगलते हुए शिकार का खतरनाक वीडियो आया सामने, एक्सपर्ट ने बताया क्यों करते हैं ऐसा अजगर?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा सकता है कि कैसे अजगर अपने शिकार को निगल रहा होता है. इस वीडियो को देखने के बाद आप चौंक जाएंगे.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा सकता है कि कैसे अजगर अपने शिकार को निगल रहा होता है. इस वीडियो को देखने के बाद आप चौंक जाएंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
dangerous python video viral news

अजगर का खतरनाक वीडियो वायरल Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियोज की भरमार रहती है, लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. जंगल से सामने आए इस वीडियो में एक विशालकाय अजगर कुछ ऐसा करता दिखाई देता है, जो आमतौर पर कम ही देखा जाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अजगर ने एक बड़े जानवर को निगल लिया है और अब उसे उगलने की कोशिश कर रहा है.

Advertisment

शिकार को उगलता नजर आया अजगर

वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक बड़ा अजगर पेड़ या किसी सतह से लटका हुआ है. उसका पेट फूला हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसने हाल ही में किसी बड़े जानवर को निगला है. अगले कुछ सेकेंड में अजगर का व्यवहार अचानक बदल जाता है और वह अपने मुंह को जोर से खोलने लगता है.देखते ही देखते अजगर अपने मुंह को इतना फैला लेता है कि वह अपने निगले हुए शिकार को उगलने लगता है. वीडियो में यह भी देखा गया कि अजगर ने एक बड़े मुर्गे को निगल रखा था, जिसे वह धीरे-धीरे बाहर निकाल रहा था.

क्यों उगलते हैं अजगर अपना शिकार?

बता दें कि जब अजगर को अपने आसपास किसी खतरे का एहसास होता है, तो वह अपने निगले हुए शिकार को बाहर निकाल देता है ताकि तेजी से भाग सके. भारी पेट के साथ भाग पाना संभव नहीं होता, इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए वे यह कदम उठाते हैं. अजगर आमतौर पर बकरी, कुत्ते, लोमड़ी और छोटे जंगली जानवरों का शिकार करते हैं. वह पहले अपने शिकार को कुंडली मारकर दम घोंटते हैं और फिर धीरे-धीरे निगल जाते हैं.

यह भी पढ़ें- रसैल वाइपर ने काटा तो किंग कोबरा के शरीर में ऐसा हुआ जहर का रिएक्शन, यूजर्स बोले क्या दोनों के जहर डिफरेंट...VIDEO वायरल

क्या अजगर इंसानों को भी निगल सकते हैं?

इस सवाल का जवाब है नहीं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि एक एडल्ट इंसान का कंधों का आकार इतना चौड़ा होता है कि अजगर चाहकर भी उसे निगल नहीं सकता है. अगर वह ऐसा करने की कोशिश भी करे तो खुद उसकी जान जा सकती है. यह वीडियो एक बार फिर दर्शाता है कि जंगल की दुनिया जितनी रहस्यमयी है, उतनी ही खतरनाक भी.

ये भी पढ़ें- "मैं मोमिना परवीन हूं, मैंने अमन को भगाया है", जब घर से भाग कर युवती ने की शादी

Viral News Python viral news in hindi Python in viral video Python Attack
      
Advertisment