/newsnation/media/media_files/2025/09/04/viral-stunt-2025-09-04-16-36-14.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने देखने वालों की सांसें थाम दीं. वीडियो में एक युवक रेलवे ट्रैक पर खड़ा होकर ट्रेन का इंतजार करता दिख रहा है. जैसे ही सामने से तेज रफ्तार ट्रेन आती है, युवक अचानक ट्रैक के एक किनारे से दूसरे किनारे पर छलांग लगाता है.उसी पल ट्रेन युवक के पास से गुजरती है. यह नज़ारा इतना खतरनाक था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए.
इसे कहते हैं जानलेवा स्टंट
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक यह स्टंट करते वक्त अपनी जान दांव पर लगा देता है. अगर जरा सी भी देर हो जाती या छलांग का संतुलन बिगड़ जाता, तो उसकी मौत तय थी. ऐसी हरकतें न केवल कानून के खिलाफ हैं, बल्कि जिंदगी के साथ खिलवाड़ भी हैं. कई बार रेलवे पुलिस और प्रशासन चेतावनी दे चुके हैं कि ट्रैक पर स्टंट करना सख्त अपराध है और इसके लिए सजा का भी प्रावधान है.
ऐसे स्टंट होते हैं कानून अपराध
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस तरह के स्टंट न केवल स्टंट करने वाले के लिए जानलेवा हैं, बल्कि ट्रेन की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर सकते हैं. ट्रेन की रफ्तार और ट्रैक पर हो रही हलचल से ड्राइवर का ध्यान भटक सकता है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है. यही वजह है कि रेलवे लगातार यात्रियों और युवाओं से अपील करता रहा है कि वे इस तरह की हरकतों से दूर रहें.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को लेकर लोग भी सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे पूरी तरह मूर्खता बता रहे हैं, तो कुछ ने कहा कि इस तरह का स्टंट कभी भी जान ले सकता है. कई यूजर्स ने तो यहां तक कहा कि पुलिस को इस युवक को पहचानकर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई और ऐसी गलती न करे.
आए दिन होती हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर इस तरह के जानलेवा स्टंट का वीडियो वायरल हुआ हो. पहले भी कई युवक ट्रेन, बाइक या ऊंची इमारतों पर खतरनाक करतब दिखाकर अपनी जान जोखिम में डालते देखे गए हैं. कुछ मामलों में तो ऐसे स्टंट जान गंवाने की वजह भी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें- थाने में युवक की अनोखी फरियाद, बोला- भगवान के खिलाफ दर्ज करो FIR