कौन हैं ये कुणाल कामरा, जिसने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर किया कटाक्ष

Who is Kunal Kamra: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. ऐसे में कौन हैं स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल, जिन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है?

Who is Kunal Kamra: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. ऐसे में कौन हैं स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल, जिन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है?

author-image
Ravi Prashant
New Update
Who is Kunal Kamra?

कुणाल कमरा Photograph: (instagram)

Who is Kunal Kamra: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. हाल ही में अपने एक कॉमेडी शो के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा और उनका मजाक उड़ाया. इस दौरान उन्होंने शिंदे पर व्यंग्य करते हुए कुछ गाने भी गाए, जिसे लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं में नाराजगी फैल गई.

Advertisment

विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो क्लिप्स में कुणाल कामरा को एकनाथ शिंदे के खिलाफ व्यंग्य करते हुए सुना जा सकता है. उनके इस कॉमेडी एक्ट को लेकर शिवसेना के कार्यकर्ता भड़क गए और विरोध जताने लगे. मामला बढ़ते ही कुछ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में स्थित कामरा के ऑफिस पर हमला कर दिया और वहां तोड़फोड़ की.

कौन हैं कुणाल कामरा?

कुणाल कामरा स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में एक चर्चित नाम हैं, जो अपने राजनीतिक व्यंग्य के लिए जाने जाते हैं. वह सरकार और नेताओं की आलोचना करने से नहीं चूकते, जिस कारण वह अक्सर विवादों में घिर जाते हैं. इससे पहले भी वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर अपने व्यंग्य के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और प्रेमी साहिल ने जमकर खेली थी होली, सामने आया ये वीडियो

लगातार विवादों में क्यों रहते हैं कुणाल कामरा?

कुणाल कामरा का राजनीतिक व्यंग्य करने का अंदाज उनके समर्थकों को पसंद आता है, लेकिन उनके कटाक्ष अकसर विवाद खड़ा कर देते हैं. इससे पहले भी उन्होंने सुप्रीम कोर्ट, सीनियर जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी और कई नेताओं को लेकर बयान दिए थे, जिससे वह कानूनी पचड़ों में भी फंस चुके हैं. अब इस ताजा विवाद के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. फिलहाल, शिवसेना कार्यकर्ताओं के हमले के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- 8वीं बार दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना फिनलैंड, क्या है इसका राज?

Viral News Viral Video Eknath Shinde Kunal Kamra Stand-up Comedian Kunal Kamra Kunal Kamrara Kunal Kamra Video
      
Advertisment