New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/24/CLRSOHW9zg66T0e0bRXm.jpg)
कुणाल कमरा Photograph: (instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कुणाल कमरा Photograph: (instagram)
Who is Kunal Kamra: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. हाल ही में अपने एक कॉमेडी शो के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा और उनका मजाक उड़ाया. इस दौरान उन्होंने शिंदे पर व्यंग्य करते हुए कुछ गाने भी गाए, जिसे लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं में नाराजगी फैल गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो क्लिप्स में कुणाल कामरा को एकनाथ शिंदे के खिलाफ व्यंग्य करते हुए सुना जा सकता है. उनके इस कॉमेडी एक्ट को लेकर शिवसेना के कार्यकर्ता भड़क गए और विरोध जताने लगे. मामला बढ़ते ही कुछ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में स्थित कामरा के ऑफिस पर हमला कर दिया और वहां तोड़फोड़ की.
कुणाल कामरा स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में एक चर्चित नाम हैं, जो अपने राजनीतिक व्यंग्य के लिए जाने जाते हैं. वह सरकार और नेताओं की आलोचना करने से नहीं चूकते, जिस कारण वह अक्सर विवादों में घिर जाते हैं. इससे पहले भी वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर अपने व्यंग्य के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं.
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर महाराष्ट्र की राजनीति पर उनका मजाक उड़ाया।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 24, 2025
इससे नाराज शिवसेना (शिंदे गुट) कार्यकर्ताओं ने उस स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी, जहां कुणाल कामरा का ये Video शूट हुआ था। कुणाल के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत हुई है। pic.twitter.com/Yhr3Gc9KQI
ये भी पढ़ें- सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और प्रेमी साहिल ने जमकर खेली थी होली, सामने आया ये वीडियो
कुणाल कामरा का राजनीतिक व्यंग्य करने का अंदाज उनके समर्थकों को पसंद आता है, लेकिन उनके कटाक्ष अकसर विवाद खड़ा कर देते हैं. इससे पहले भी उन्होंने सुप्रीम कोर्ट, सीनियर जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी और कई नेताओं को लेकर बयान दिए थे, जिससे वह कानूनी पचड़ों में भी फंस चुके हैं. अब इस ताजा विवाद के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. फिलहाल, शिवसेना कार्यकर्ताओं के हमले के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- 8वीं बार दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना फिनलैंड, क्या है इसका राज?