/newsnation/media/media_files/2025/12/10/absa-komal-2025-12-10-17-48-48.jpg)
अबसा कोमल Photograph: (x)
सोशल मीडिया पर इस समय पाकिस्तान सेना के मेजर जनरल और डीजीआईएसपीआर अहमद शरीफ चौधरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई देता है कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक महिला पत्रकार भारत और पाकिस्तान से जुड़े मुद्दे पर सवाल पूछती है.
उनके सवाल के जवाब में मेजर जनरल अहमद शरीफ पहले तो एक सामान्य प्रतिक्रिया देते हैं, लेकिन जवाब समाप्त करने के बाद अचानक कैमरे के सामने आंख मारते हुए नजर आते हैं. यह हरकत सोशल मीडिया यूजर्स के लिए चौंकाने वाली रही और वहीं से वीडियो ने वायरल होने की शुरुआत की.
वीडियो पर प्रतिक्रिया और बढ़ता विवाद
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पाकिस्तानी सेना के अधिकारी को कठघरे में खड़ा कर दिया है.
यूजर्स का कहना है कि किसी भी सेना अधिकारी से ऐसी अपरिपक्व और अनुचित हरकत की उम्मीद नहीं की जा सकती. कई लोग इसे सेना की गरिमा के विरुद्ध बता रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह पाकिस्तानी सैन्य नेतृत्व की पेशेवर छवि को दर्शाता है. एक्स, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो लाखों व्यूज पा चुका है और इस पर हजारों प्रतिक्रियाएं दर्ज की जा चुकी हैं. आलोचक इसे पाकिस्तान में सैन्य संस्थानों के भीतर अनुशासन की कमी का संकेत बता रहे हैं.
कौन हैं महिला जर्नलिस्ट?
वीडियो में मौजूद महिला पत्रकार अब्सा कोमल हैं. जो पाकिस्तान की जानी मानी टीवी जर्नलिस्ट हैं. वह अपने सवालों से हमेशा छाए रहती हैं. वहीं, उनका जन्म लाहौर में हुआ था. वर्तमान में उनका सोशल अकाउंट एक्स इंडिया में ससपेंड है.
Reports circulating online accuse DG ISPR Ahmed Sharif Chaudhary of inappropriate behaviour toward a female journalist. Serious concern for women’s dignity.#WomenSafety#RespectWomenpic.twitter.com/MCgrFWPUkd
— Zoya (@zoyaakhtar553) December 9, 2025
ये भी पढ़ें- आसमान से कार पर आ गिरा प्लेन, वीडियो देख लोग पूछ रहे हैं कि कैसे हुई ये घटना?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us