/newsnation/media/media_files/2025/12/10/viral-video-13-2025-12-10-16-31-57.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
अमेरिका के फ्लोरिडा से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्राइवेट प्लेन को सड़क पर चलते हुए वाहनों के बीच सीधे एक कार पर लैंड करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो इतना नाटकीय है कि पहली नजर में यह किसी फिल्म का सीन प्रतीत होता है, लेकिन यह पूरी तरह वास्तविक घटना है. यह हादसा मेरिट आइलैंड के पास हाईवे 1-95 पर उस समय हुआ जब विमान अचानक नियंत्रण खो बैठा और पायलट को मजबूरन सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.
कैसे हुआ हादसा?
रिपोर्ट्स के अनुसार, संबंधित विमान फिक्स्ड-विंग बीचक्राफ्ट 55 मॉडल था, जिसमें इंजन खराबी आने के बाद पायलट ने तुरंत आपातकालीन उतरने का प्रयास किया. विमान नीचे आने लगा और आसमान से ही उसके असंतुलन का अंदाजा हो रहा था. हाईवे पर उस समय गाड़ियों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी थी. पायलट ने सड़क को लैंडिंग के लिए चुना, लेकिन ऊंचाई कम होने और गति नियंत्रित न कर पाने के कारण विमान सीधे एक कार से टकरा गया.
जिस कार से विमान की टक्कर हुई, उसे 57 वर्षीय महिला चला रही थीं. टक्कर के प्रभाव से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं. मौके पर मौजूद लोग तुरंत उनकी मदद के लिए पहुंचे और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.
सोशल मीडिया पर छाया है ये वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा था, तभी अचानक एयरक्राफ्ट सड़क की ओर तेजी से आता दिखाई देता है. कुछ ही सेकंडों में विमान सीधे चलती कार पर गिरता और उसे घसीटते हुए रुकता नजर आता है. यह दृश्य इतना अचानक और भयावह था कि वहां मौजूद लोग भी कुछ क्षणों के लिए स्तब्ध रह गए. कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्हें लगा कि यह कोई स्टंट या फिल्म की शूटिंग है, लेकिन दुर्घटनास्थल पर पहुंचने पर सबको स्थिति की गंभीरता का एहसास हुआ.
अनुमान इंजन फेल्योर
स्थानीय एविएशन अथॉरिटीज ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक रिपोर्टों में यही सामने आया है कि विमान इंजन फेल होने के कारण मार्ग से भटक गया और इमरजेंसी लैंडिंग का प्रयास करते समय हादसा हुआ. यह भी स्पष्ट किया गया है कि पायलट ने अंतिम क्षण तक विमान को नियंत्रित करने की कोशिश की, ताकि सड़क पर मौजूद वाहनों और लोगों को न्यूनतम नुकसान पहुंचे, लेकिन स्थिति बहुत तेजी से बिगड़ गई.
स्थानीय प्रशासन की प्रतिक्रिया
हादसे के बाद हाईवे 1-95 को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा और ट्रैफिक डायवर्ट किया गया. आपातकालीन सेवाएं और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुट गईं. अधिकारियों ने कहा कि विमान के मलबे को हटाकर सड़क को जल्द साफ किया गया और बाद में ट्रैफिक बहाल कर दिया गया.
अमेरिका के फ्लोरिडा की सड़क पर एक्सीडेंट! pic.twitter.com/cyvxB8IZF4
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) December 10, 2025
ये भी पढ़ें- US Shooting: अमेरिका की केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, एक छात्र की मौत, संदिग्ध गिरफ्तार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us