Tiger vs Leopard: बाघ या तेंदुआ कौन है असली जंगल का बादशाह

Tiger vs Leopard: बाघ और तेंदुए को लेकर हमेशा असमंजस की स्थिति बनी रहती है कि कौन ज्यादा शक्तिशाली है, इसलिए इस खबर में हम आपको बताएंगे कि असली शक्तिशाली कौन है?

author-image
Ravi Prashant
New Update
Tiger vs Leopard

किसके पास है सबसे अधिक पॉवर Photograph: (Freepik)

Tiger vs Leopard: जंगल के शिकारियों में बाघ (Tiger) और तेंदुआ (Leopard) दोनों ही बेहद खतरनाक और ताकतवर शिकारी माने जाते हैं. लेकिन जब सवाल आता है कि इनमें से कौन ज्यादा ताकतवर है, तो जवाब सीधा नहीं, लेकिन दिलचस्प ज़रूर है. बाघ दुनिया की सबसे बड़ी बिल्ली प्रजाति का जानवर है. एक एडल्ट मेल टाइगर का वेट 200 से 300 किलो तक हो सकता है, जबकि लंबाई 10 फीट तक होती है. दूसरी ओर, तेंदुआ अपेक्षाकृत छोटा होता है, जिसका वजन 60 से 90 किलो तक ही होता है और लंबाई भी बाघ से कम होती है.

Advertisment

एक झटके में तोड़ देता है हड्डी

बाघ की मांसपेशियां अधिक मज़बूत होती हैं और वह एक झटके में भैंसे या बड़े शिकार को ज़मीन पर गिरा सकता है. उसके पंजों की एक मार से ही हड्डियां टूट सकती हैं. वहीं तेंदुआ अपनी फुर्ती, चतुराई और पेड़ों पर चढ़ने की अद्भुत क्षमता के लिए जाना जाता है. हालांकि तेंदुआ आकार में छोटा होता है, लेकिन वह बेहद चालाक और तेज़ शिकारी होता है. 

तेंदुआ होता है इसमें माहिर

वह पेड़ों पर चढ़कर शिकार करता है और अक्सर अपने शिकार को पेड़ पर खींच ले जाता है ताकि कोई और शिकारी उसे न छीन सके. तेंदुए की यही खासियत उसे अलग बनाती है. वह अधिकतर अकेले और चुपचाप शिकार करता है, जबकि बाघ खुले इलाके में और ज्यादा ताकत के साथ हमला करता है.

क्या होता है जब आमना-सामना हो?

जब बाघ और तेंदुए का आमना-सामना होता है, तो अधिकतर मामलों में बाघ जीतता है. कई बार जंगलों में देखा गया है कि बाघ ने तेंदुए पर हमला कर उसे मार डाला. इसका मुख्य कारण है बाघ की ताकत, विशाल आकार और आक्रामकता. हालांकि तेंदुआ टक्कर लेने से बचता है और अक्सर बाघ के इलाके से दूर रहना पसंद करता है. तेंदुआ अपनी चालाकी और फुर्ती में बेजोड़ है, लेकिन ताकत, आक्रामकता और दबदबे की बात करें तो बाघ निर्विवाद रूप से अधिक शक्तिशाली होता है. यही वजह है कि जंगल का असली ‘पावरहाउस’ अगर कोई है, तो वह है बाघ.

ये भी पढ़ें- पेड़ पर फन फैलाए खतरनाक कोबरा का वीडियो वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन

Tiger vs Leopard tiger Leopard
      
Advertisment