New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/15/4xxgKugbJX0oXXFx36hr.jpg)
किसके पास है सबसे अधिक पॉवर Photograph: (Freepik)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
किसके पास है सबसे अधिक पॉवर Photograph: (Freepik)
Tiger vs Leopard: जंगल के शिकारियों में बाघ (Tiger) और तेंदुआ (Leopard) दोनों ही बेहद खतरनाक और ताकतवर शिकारी माने जाते हैं. लेकिन जब सवाल आता है कि इनमें से कौन ज्यादा ताकतवर है, तो जवाब सीधा नहीं, लेकिन दिलचस्प ज़रूर है. बाघ दुनिया की सबसे बड़ी बिल्ली प्रजाति का जानवर है. एक एडल्ट मेल टाइगर का वेट 200 से 300 किलो तक हो सकता है, जबकि लंबाई 10 फीट तक होती है. दूसरी ओर, तेंदुआ अपेक्षाकृत छोटा होता है, जिसका वजन 60 से 90 किलो तक ही होता है और लंबाई भी बाघ से कम होती है.
बाघ की मांसपेशियां अधिक मज़बूत होती हैं और वह एक झटके में भैंसे या बड़े शिकार को ज़मीन पर गिरा सकता है. उसके पंजों की एक मार से ही हड्डियां टूट सकती हैं. वहीं तेंदुआ अपनी फुर्ती, चतुराई और पेड़ों पर चढ़ने की अद्भुत क्षमता के लिए जाना जाता है. हालांकि तेंदुआ आकार में छोटा होता है, लेकिन वह बेहद चालाक और तेज़ शिकारी होता है.
वह पेड़ों पर चढ़कर शिकार करता है और अक्सर अपने शिकार को पेड़ पर खींच ले जाता है ताकि कोई और शिकारी उसे न छीन सके. तेंदुए की यही खासियत उसे अलग बनाती है. वह अधिकतर अकेले और चुपचाप शिकार करता है, जबकि बाघ खुले इलाके में और ज्यादा ताकत के साथ हमला करता है.
जब बाघ और तेंदुए का आमना-सामना होता है, तो अधिकतर मामलों में बाघ जीतता है. कई बार जंगलों में देखा गया है कि बाघ ने तेंदुए पर हमला कर उसे मार डाला. इसका मुख्य कारण है बाघ की ताकत, विशाल आकार और आक्रामकता. हालांकि तेंदुआ टक्कर लेने से बचता है और अक्सर बाघ के इलाके से दूर रहना पसंद करता है. तेंदुआ अपनी चालाकी और फुर्ती में बेजोड़ है, लेकिन ताकत, आक्रामकता और दबदबे की बात करें तो बाघ निर्विवाद रूप से अधिक शक्तिशाली होता है. यही वजह है कि जंगल का असली ‘पावरहाउस’ अगर कोई है, तो वह है बाघ.
ये भी पढ़ें- पेड़ पर फन फैलाए खतरनाक कोबरा का वीडियो वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन