/newsnation/media/media_files/2025/06/04/drvqgbCjYhfvEmTzuMrJ.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी महिला पाकिस्तानियों को सार्वजनिक साफ-सफाई को लेकर खरी-खरी सुनाती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह महिला एक कूड़ेदान के पास खड़ी होकर पाकिस्तानियों को संबोधित करते हुए साफ शब्दों में कहती है. “ये अमेरिका है, प्लीज़ कूड़ेदान का इस्तेमाल करें.”
पाकिस्तानियों पर भड़क जाती है महिला
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि महिला अपनी बात हिंदी में कहती है, जिससे साफ जाहिर होता है कि वह जिस वर्ग को संबोधित कर रही है, उसका संदेश सीधे-सीधे उन तक पहुंचे. महिला का यह तरीका कई यूज़र्स को चौंकाने वाला और प्रभावशाली लग रहा है, जबकि कुछ लोग इसे अपमानजनक भी बता रहे हैं.
महिला पाकिस्तानियों को देती है चेतावनी
वीडियो में महिला खास तौर पर उन पाकिस्तानी प्रवासियों को टारगेट करती दिख रही है, जो अमेरिका में रहने के बावजूद सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते. महिला कहती है कि अमेरिका में रहना है तो यहां के कायदे-कानून और आदतों को अपनाना होगा.
आखिर कौन है ये महिला?
वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह अमेरिका में किसी सार्वजनिक स्थल का है, हालांकि न्यूज़ नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. न ही यह स्पष्ट है कि महिला कौन है और उसने यह वीडियो किस मकसद से रिकॉर्ड किया.
American woman giving respect to Pakistan 🇵🇰☺️ pic.twitter.com/e5bdJFMo3C
— Hindutva Vigilant (@VigilntHindutva) June 3, 2025
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. कुछ लोग महिला की साफगोई की तारीफ कर रहे हैं और मानते हैं कि स्वच्छता के मामले में प्रवासियों को जागरूक होना चाहिए. वहीं, कुछ यूज़र्स का मानना है कि किसी खास समुदाय को निशाना बनाना गलत है, और ऐसे वीडियो से नफरत फैल सकती है.
ये भी पढ़ें- चलती बस में कपल ने की गंदी हरकत, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो