/newsnation/media/media_files/2025/08/02/viral-reel-video-2025-08-02-17-17-27.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक बेहद खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. वीडियो एक ऐसे स्टंट का है, जो रील बनाने के चक्कर में एक जान पर भारी पड़ गया. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही युवती की जान चली गई, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
अपने दोस्त की हत्या कर देता है युवक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कमरे में दो युवतियां और दो युवक मौजूद हैं. चारों मिलकर एक स्टंट शूट कर रहे होते हैं, जो किसी वीडियो रील के लिए किया जा रहा है. युवक हाथ में चाकू लिए युवती के बेहद करीब खड़ा होता है और एक खतरनाक स्टंट करने की तैयारी में होता है. युवती बिना डरे दीवार के पास एकदम सीधी खड़ी रहती है, जबकि युवक उसके बेहद पास चाकू फेंकने की कोशिश करता है. ऐसा दिखाने के लिए कि चाकू उसके सिर के पास से निकल जाएगा.
युवक का स्टंट हो जाता है फेल
लेकिन जैसे ही युवक चाकू फेंकता है, युवक का निशाना चुक जाता है. चाकू सीधे जाकर युवती के सिर में लग जाता है. महज एक पल में ही युवती जमीन पर गिर जाती है. वीडियो में युवती की हालत देख ऐसा लगता है जैसे वह बेहोश नहीं बल्कि गंभीर रूप से घायल हो गई हो या उसकी मौत हो गई हो.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो में वहां मौजूद दूसरे लोग भी घबरा जाते हैं. कुछ देर तक कोई समझ नहीं पाता कि हुआ क्या है. इंटरनेट पर लोग इस वीडियो को देखकर गुस्से और दुख के मिले-जुले भाव जता रहे हैं. कई यूजर्स ने सवाल उठाया है कि आखिर रील और लाइक्स के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं?
हालांकि यह वीडियो कहां का है और इसमें दिख रहे लोगों की स्थिति क्या है. इसकी कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन यह घटना एक बड़ा सवाल छोड़ जाती है: क्या रील बनाने की सनक अब जानलेवा बन चुकी है?
ये भी पढ़ें- हाथी पर अचानक मगरमच्छ ने कर दिया अटैक, फिर गजराज ने दी ऐसी पटकनी वीडियो हो रहा वायरल
नोट- इस वीडियो की सच्चाई क्या है, इसके बारे में स्पष्ट नहीं बताया जा सकता है. ये वायरल वीडियो के आधार पर खबर बनाई गई है. इसलिए न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.