/newsnation/media/media_files/2025/08/05/viral-light-video-2025-08-05-17-19-11.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (ig)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, इसका कोई भरोसा नहीं. कभी कोई मजेदार क्लिप तो कभी चौंकाने वाला वीडियो हर दिन वायरल होता रहता है. इसी कड़ी में इन दिनों एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. यह वीडियो समुद्र किनारे मछली पकड़ने के दौरान की है, जिसमें एक युवक के हुक में ऐसी मछली फंस जाती है, जो साधारण नहीं बल्कि चमकती हुई दिखाई देती है.
समुद्र से मिली जलने वाली मछली
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक युवक समुद्र किनारे खड़ा होकर फिशिंग कर रहा है. कुछ देर बाद उसकी रॉड में हलचल होती है और जैसे ही वह मछली को बाहर निकालता है, हर कोई हैरान रह जाता है. दरअसल, जो मछली बाहर निकलती है, वह किसी आम मछली की तरह नहीं दिखती. उसका शरीर किसी बल्ब की तरह चमक रहा होता है और वह इतनी रोशनी पैदा कर रही होती है कि उसके आसपास की जगह हल्की रोशनी से जगमगा उठती है.
तो क्या है ये एलियन फिश?
वीडियो में युवक खुद भी हैरानी जताते हुए दिखता है और बार-बार मछली को करीब से देखता है. उसके हावभाव से समझा जा सकता है कि वह भी पहली बार ऐसी मछली देख रहा है. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ, लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने इसे एलियन फिश कहा, तो कुछ ने इसे प्रकृति का अजूबा बताया.
आखिर कौन सी मछली है?
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो ऐसी मछलियों को बायोलुमिनसेंट फिश कहा जाता है. ये समुद्र की गहराई में पाई जाती हैं और इनके शरीर में एक विशेष प्रकार का रसायनिक रिएक्शन होता है जिससे रोशनी उत्पन्न होती है. हालांकि, आमतौर पर ये मछलियां इतनी गहराई में रहती हैं कि इंसानों की नजर में कम ही आती हैं. फिलहाल इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह किस स्थान का है और मछली की प्रजाति क्या है, लेकिन इतना जरूर है कि यह दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता.
ये भी पढ़ें- बंदर को बचाने नदी में कूदे दो युवक, फिर जो हुआ देखकर भी नहीं होगा यकीन