/newsnation/media/media_files/2025/08/05/viral-video-monkey-2025-08-05-16-52-46.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (ig)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवकों की बहादुरी और इंसानियत की मिसाल देखने को मिल रही है.
दो युवक लगा देते हैं जान की बाजी
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पहाड़ी क्षेत्र में नदी तेज बहाव के साथ बह रही है. उसी दौरान अचानक एक बंदर उस नदी में गिर जाता है और बहने लगता है. वहां खड़े दो युवक यह नजारा देखते ही बिना एक पल गंवाए नदी में छलांग लगा देते हैं. इनमें से एक युवक किसी तरह बहते बंदर तक पहुंचता है और उसे पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन डरा हुआ बंदर उस पर हमला करने की कोशिश करता है. इसके बावजूद युवक हिम्मत नहीं हारता और धीरे-धीरे बंदर को सुरक्षित किनारे लाने की कोशिश करता है.
आखिर निकल जाता है बंदर
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि दूसरा युवक अपने दोस्त की मदद करता है और मिलकर दोनों बंदर को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब हो जाते हैं. जैसे ही बंदर को बाहर निकाला जाता है, युवक राहत की सांस लेते हैं. यह वीडियो इंसानियत की एक अनोखी मिसाल बन गया है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई इन्हें रियल हीरो बता रहा है तो कोई कह रहा है कि ऐसे लोग ही इस दुनिया को रहने लायक बनाते हैं. आज जब हम इंसानों के बीच ही संवेदनाओं की कमी देखने को मिलती है, ऐसे में जानवरों के लिए यह प्यार और जोखिम उठाने वाला जज्बा दिल को छू जाता है. यह वीडियो न सिर्फ एक बहादुरी भरे रेस्क्यू की कहानी है, बल्कि एक याद दिलाने वाली घटना भी है कि करुणा और हिम्मत से बड़ी कोई ताकत नहीं होती.