/newsnation/media/media_files/2025/08/10/viral-lion-attack-2025-08-10-14-49-37.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और दंग भी रह गए हैं. वीडियो में एक युवक नदी के किनारे बैठा हुआ मछली पकड़ने में पूरी तरह व्यस्त दिखाई देता है. हाथ में फिशिंग रॉड, सामने पानी में तैरते हुक और आंखें पानी पर टिकी हुईं. उसके हावभाव से साफ पता चलता है कि वह अपने शिकार में मग्न है और आसपास के माहौल पर उसका ध्यान नहीं है.
शेर एकदम पहुंच जाता है करीब
लेकिन वीडियो में आगे जो नजारा दिखता है, वह किसी को भी सिहरन में डाल सकता है. युवक के ठीक पीछे, झाड़ियों के बीच से एक शेर धीरे-धीरे उसकी ओर बढ़ता नजर आता है. यह जंगली शेर बिना किसी आवाज के उसके काफी करीब पहुंच जाता है. वीडियो में शेर की चाल इतनी शांत और फोकस्ड दिखती है कि पहली बार देखने पर ऐसा लगता है मानो वह सच में अपने शिकार पर नजर गड़ाए हुए है.
क्या शेर हमला करेगा?
युवक को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं होता कि उसके पीछे मौत का साया मंडरा रहा है. लेकिन जैसे ही वह अचानक पीछे मुड़कर देखता है, उसकी नज़र सीधे शेर पर पड़ती है. यह पल वीडियो का सबसे रोमांचक हिस्सा है. कुछ सेकंड के लिए कैमरा भी हल्का-सा हिलता है, मानो रिकॉर्ड करने वाला भी डर गया हो. उस क्षण दर्शकों के मन में यही सवाल आता है कि अब क्या होगा? क्या शेर हमला करेगा?
तो आगे क्या होता है?
मगर वीडियो यहीं एकदम अप्रत्याशित मोड़ ले लेता है. इसके बाद का दृश्य साफ तौर पर सामने नहीं आता—न यह पता चलता है कि युवक ने भागकर अपनी जान बचाई या फिर शेर ने कोई प्रतिक्रिया दी. यही अधूरापन इस वीडियो को और भी रोमांचक बना देता है और शायद यही वजह है कि यह इतनी तेज़ी से वायरल हो रहा है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी अलग-अलग हैं. कुछ लोग मानते हैं कि यह असली घटना है और युवक बाल-बाल बचा, जबकि कुछ ने इसे एडिटिंग या प्रैंक बताया. कई यूज़र्स ने कमेंट में लिखा कि चाहे यह असली हो या नकली, इस तरह के नजारे देख दिल की धड़कन तेज़ हो जाती है.
वहीं, कुछ ने मज़ाकिया लहजे में लिखा, “भाई ने मछली पकड़ने निकला था, शेर पकड़ में आ गया.” कुल मिलाकर, यह वीडियो रहस्य और रोमांच का ऐसा मिश्रण है, जिसने सोशल मीडिया पर लाखों लोगों का ध्यान खींच लिया है. और जब तक इसका असली सच सामने नहीं आता, तब तक यह चर्चा का विषय बना रहेगा.
ये भी पढ़ें- Viral Video : छठ पूजा से पहले ट्रेनों में सांपों का खौफ, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो
ये भी पढ़ें- महादेव के मंदिर के सामने शराब पीते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us