आखिर ये कौन सा है ये सांप, जो दिख रहा है इतना खतरनाक?

Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप को देखा जा सकता है जो सभी को हैरान कर रहा है. इस सांप को देखने के बाद सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर ये कौन सा सांप है?

Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप को देखा जा सकता है जो सभी को हैरान कर रहा है. इस सांप को देखने के बाद सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर ये कौन सा सांप है?

author-image
Ravi Prashant
New Update
black mamba snakes video viral

वायरल वीडियो ब्लैक मांबा Photograph: (YT)

Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर अक्सर हमें सांपों के हैरान कर देने वाले वीडियो देखने को मिलते हैं. कुछ वीडियो इतने विचित्र और डरावने होते हैं कि देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेहद काला और डरावना सांप देखा जा सकता है. ये सांप अपनी जीभ बाहर निकालते हुए एक अलग ही अंदाज में दिखाई देता है. यूजर्स इस वीडियो को देखकर हैरान हैं और यही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर ये कौन सा सांप है?

Advertisment

आखिर कौन सा है ये सांप?

वीडियो में दिख रहा यह सांप दरअसल ब्लैक मांबा (Black Mamba) है. पहली नजर में यह सांप जितना रहस्यमयी और खतरनाक दिखता है, हकीकत में उससे कहीं ज्यादा जानलेवा भी है. यह सांप अफ्रीका के उप-सहारा क्षेत्र में पाया जाता है और इसे अफ्रीका के सबसे लंबे और सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है. इसकी लंबाई 14 फीट तक होती है और रफ्तार इतनी तेज कि ये एक घंटे में 20 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तय करता है.

कितना होता है खतरनाक? 

हालांकि ब्लैक मांबा स्वभाव से शर्मीला होता है और इंसानों से बचने की कोशिश करता है, लेकिन अगर इसे खतरे का आभास हो जाए तो ये बेहद आक्रामक और जानलेवा बन जाता है. इसका जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है, जो शरीर के तंत्रिका तंत्र को बहुत तेजी से प्रभावित करता है. अगर समय रहते इलाज न मिले तो इसके एक ही डंक से इंसान की जान कुछ ही घंटों में जा सकती है.

क्या ब्लैक मांबा कोबरा से भी ज्यादा खतरनाक है?

इसका जवाब है हां. कोबरा भी एक बेहद जहरीला और खतरनाक सांप है, खासकर इंडियन कोबरा. लेकिन ब्लैक मांबा का जहर न सिर्फ कोबरा से ज्यादा तेज असर करता है, बल्कि यह अधिक मात्रा में भी होता है. जहां कोबरा के डसने पर व्यक्ति को कुछ समय मिल सकता है इलाज के लिए, वहीं ब्लैक मांबा के काटने पर मृत्यु कुछ ही घंटों में हो सकती है, अगर ऐंटी-वेनम न मिले. इसलिए ब्लैक मांबा को सांपों की दुनिया का साइलेंट किलर भी कहा जाता है. वीडियो में देखा गया ये सांप न सिर्फ खतरनाक है, बल्कि इसका नाम भी सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है.

ये भी पढ़ें- छोटे से कोबरे ने जंगल के राजा शेर की निकाल दी सारी हेकड़ी, जान बचाकर भागने की आ गई नौबत

king cobra video cobra video Black Mamba cobra video viral Viral cobra video Sanp Ka Video
      
Advertisment