/newsnation/media/media_files/2025/03/19/sJ2DhGCT661wqsSRi3bJ.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो इंसान को जागरुक भी कर जाते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे कि वाकई में शानदार काम हुआ है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवकों की फौज सड़क पर हुड़दंगई मचाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर युवकों का वीडियो छाया हुआ है.
मौके पर पहुंच जाती है पुलिस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी के बोनट और छत पर कई सारे युवक बैठकर चिल्ला रहे हैं. युवकों को देख लगा रहा है कि वे सभी पार्टी कर रहे हैं. लेकिन युवाओं को यह नहीं मालूम कि चंद मिनटों में उनके साथ जो होने वाला है वह अपने आप में चौंकाने वाला है और शायद युवाओं ने इसकी कल्पना भी नहीं की होगी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी तेज आवाज में हूटिंग कर रहे होते हैं, तभी मौके पर पुलिस आ जाती है. इसके बाद क्या है, वहीं, जो पुलिस हमेशा करती आ रही है. युवकों की फौज पर पुलिस की फौज टूट पड़ती है और दौड़ा-दौड़ाकर मारती है. वीडियो में देखा सकता है कि पुलिस दमभर युवकों को मारती है. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये कहां का मामला है?
ये भी पढ़ें-गाय के गोबर से कोटिंग की गई कार की तस्वीर वायरल, महिला का दावा, ‘अब नहीं जरूरत एसी की’
वीडियो देख लोगों ने खूब मजे
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आज पहली बार पुलिस टाइम पर आई है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि पुलिस को इस कार्य के लिए सम्मानित करने की जरुरत है. वीडियो पर कई यूजर्स ने फनी कमेंट्स किए हैं और युवकों को जमकर ट्रोल किया है.
ये भी पढ़ें- "अपनी बेटी से शादी कर ली तो क्या दिक्कत है," जब शख्स ने खोला ऐसा राज!