/newsnation/media/media_files/2025/03/07/FF2ktCbKLlo6q19YGsjh.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ने महज एक रुपये की सॉस के लिए पुलिस बुला ली.
क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक 112 पर कॉल करता है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच जाती है. पुलिसकर्मी युवक से पूछते हैं कि “क्या आपने 112 पर कॉल किया था?” इस पर युवक हां में जवाब देता है और अपना नाम बताता है. जब पुलिसकर्मी कॉल करने की वजह पूछते हैं, तो युवक का जवाब सभी को चौंका देता है.
युवक बताता है कि उसने दो अंडे की ऑमलेट के लिए 40 रुपये दिए, लेकिन दुकानदार ने उसे सॉस नहीं दी. युवक का कहना था कि जब वह पैसे पूरे दे रहा है, तो कम से कम उसे सॉस तो मिलनी ही चाहिए थी. इसी अन्याय के खिलाफ उसने पुलिस को कॉल कर दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पुलिसकर्मियों और युवक के बीच इस मजेदार बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसे एक्स के एक यूजर ने शेयर किया, जिसके बाद यह तेजी से फैल गया. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स व कमेंट्स आ चुके हैं.
यूजर्स भी इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “अब पुलिस इनकी क्लास लगाएगी.” तो दूसरे ने लिखा, “गजब-गजब लोग देखने को मिलते हैं आजकल.” एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “भाई, एक रुपये की सॉस के लिए तीन गाड़ियां बुला लीं.”
क्यों बना यह वीडियो चर्चा का विषय?
वीडियो की फनी बातचीत और युवक की दिलचस्प हरकत ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है. हालांकि, इमरजेंसी नंबर 112 का इस तरह गलत इस्तेमाल करना कानूनन गलत है. पुलिस अक्सर लोगों से अपील करती है कि वे 112 का उपयोग सिर्फ आपात स्थिति में ही करें.