/newsnation/media/media_files/2025/02/23/itPbqXblARohP0CNcapT.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती सड़क पर हाथ में पोस्टर लिए खड़ी दिखाई दे रही है. इस पोस्टर पर लिखा है, “मैं सरकारी नौकरी वाला लड़का खोज रही हूं.” वीडियो में एक युवक युवती से पूछता है कि उसे कैसा लड़का चाहिए, तो वह स्पष्ट रूप से जवाब देती है कि “मेरे पापा ने कहा है कि सरकारी नौकरी वाला ही लड़का चाहिए.”
युवती को मिल जाता है सरकारी बच्चा
वीडियो में दिखाया गया है कि कई लोग युवती के पास आते हैं, लेकिन जब वे अपनी नौकरी की जानकारी देते हैं, तो उनमें से कोई भी सरकारी नौकरी वाला नहीं होता. ऐसे में युवती उन्हें तुरंत रिजेक्ट कर देती है. यह दृश्य काफी मजेदार है, क्योंकि कई युवक अपनी निजी नौकरियों और अन्य पेशों का जिक्र करते हैं, लेकिन युवती सरकारी नौकरी को ही प्राथमिकता देती है.
वीडियो के अंत में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति युवती के पास आता है और कहता है, “मैं सरकारी नौकरी करता हूं.” इसी दौरान कैमरे के पीछे से एक युवक की आवाज आती है. “काला है तो चलेगा?” इस पर युवती जवाब देती है. “कोई दिक्कत नहीं है.” युवती का यह जवाब सुनकर आसपास खड़े लोग हंसने लगते हैं और माहौल हल्का-फुल्का हो जाता है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
हालांकि, यह वीडियो पूरी तरह से मनोरंजन के लिए बनाया गया है और इसे एक मजाकिया अंदाज में पेश किया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसे लाखों बार देखा और शेयर किया जा चुका है. इस वीडियो पर कई लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोगों ने इसे व्यंग्यात्मक रूप से भारतीय समाज में सरकारी नौकरी की मांग से जोड़ा है, तो कुछ लोगों ने इसे केवल मनोरंजन के रूप में लिया है.
ये भी पढ़ें- शादी समारोह में घुसा तेंदुआ...स्टेज से भागे दूल्हा-दुल्हन, कार में छिपकर बचाई जान
समाज में सरकारी नौकरी की प्राथमिकता
गौरतलब है कि सरकारी नौकरी को भारतीय समाज में अब भी एक स्थिर और सम्मानजनक करियर माना जाता है. इसी वजह से यह वीडियो कई लोगों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर रहा है कि आज भी विवाह के लिए सरकारी नौकरी को एक महत्वपूर्ण मानदंड माना जाता है.
ये भी पढ़ें- किंग कोबरा के साथ बैठी नजर आई युवती, वीडियो देख लोग बोले- ‘ये हिम्मत है या बेवकूफी?’