/newsnation/media/media_files/2025/10/23/viral-video-47-2025-10-23-20-17-13.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (ig)
सोशल मीडिया पर एक अनोखी सीरीज ने धूम मचा रखी है नाम है ‘LKG Mains’. इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएटर ‘HaHa With Akash’ की इस सीरीज ने बच्चों जैसी जिज्ञासा और बड़ों जैसा हास्य एक साथ परोसकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस सीरीज की खासियत यह है कि इसमें बेहद गंभीर साइंटिफिक सवालों को एलकेजी (LKG) लेवल की मासूम सोच के साथ पेश किया जाता है, और जवाब इतने मजेदार होते हैं कि देखने वाले हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं
ये सवाल भोला-भाला होता है
हाल ही में रिलीज़ हुए एपिसोड का सवाल था, “दवाई को कैसे पता चलता है कि हमें कहां दर्द हो रहा है?” पहली नजर में ये सवाल भोला लगता है, लेकिन जवाबों ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया. कई यूजर्स ने इस पर अपने वैज्ञानिक जवाब दिए. एक ने आत्मविश्वास से कहा, “दवाई में GPS होता है.” लेकिन जो जवाब सबसे ज़्यादा वायरल हुआ, वो था “जब हम डॉक्टर को बताते हैं कि कहां दर्द है, तो दवाई सुन लेती है और सीधा वहीं पहुंच जाती है.”
इस जवाब ने लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
इस क्लिप ने अब तक इंस्टाग्राम पर 50,000 से ज़्यादा लाइक्स और 10,000 से ज़्यादा शेयर बटोर लिए हैं, जबकि रीपोस्ट किए गए वीडियोज के व्यूज़ 20 लाख पार कर चुके हैं. अकाश ने इस वीडियो को अपने खास अंदाज में पेश किया. चेहरे पर सीरियस एक्सप्रेशन, बैकग्राउंड में हल्के-फुल्के साउंड इफेक्ट्स और एनिमेशन के साथ. पहले उन्होंने गलत जवाबों जैसे “GPS वाली दवाई” को मजाकिया अंदाज में दिखाया, फिर उस “लॉजिक” को बताया जिसने सबका दिल जीत लिया.
बचपन में हर चीज पर सवाल करते हैं
अकाश का कहना है कि ‘LKG Mains’ का मकसद सिर्फ हंसी मजाक नहीं, बल्कि जिज्ञासा और कल्पना की ताकत को उजागर करना है. उनके मुताबिक, “बचपन में हम हर चीज पर सवाल करते थे. अब वही सवाल मैं बड़े होकर पूछ रहा हूं, बस थोड़ा ह्यूमर डालकर”
आंसू नमकीन क्यों होते हैं
लोगों को यह फॉर्मेट इतना पसंद आया कि कमेंट सेक्शन में यूजर्स खुद अपने सवाल सुझाने लगे हैं , “आंसू नमकीन क्यों होते हैं?” या “पंखा हवा देता है या खींचता है?” संक्षेप में कहें तो ‘LKG Mains’ सिर्फ एक रील सीरीज नहीं, बल्कि एक ऐसा कॉमिक क्लासरूम बन गया है जहाँ मासूमियत और ह्यूमर की जुगलबंदी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना रही है.
ये भी पढ़ें- मुंबई आना है तो मराठी बोलना पड़ेगा..." आसमान में उड़ते हुए महिला ने दी खुली धमकी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us