जब अपनी मां से बिछड़ गया हाथी का बच्चा, फिर वन अधिकारियों ने किया दिल जीत लेने वाला काम

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हाथी का बच्चा भटका हुआ है. इस वीडियो को देेखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हाथी का बच्चा भटका हुआ है. इस वीडियो को देेखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral video elephant baby

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया आजकल वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो से भरा पड़ा है. कुछ हैरान कर देने वाले होते हैं, तो कुछ ऐसे जो सीधे दिल को छू जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसने हजारों लोगों की आंखें नम कर दी हैं.

Advertisment

हाथी का बच्चा इधर-उधर भागने लगता है

इस वीडियो में एक नन्हा हाथी का बच्चा अपनी मां से बिछड़कर भटकता हुआ सड़क पर आ जाता है. बेचैन होकर इधर-उधर भागता ये मासूम, समझ नहीं पाता कि कहां जाए. तभी एक राहगीर की नजर उस पर पड़ती है. वह फौरन समझ जाता है कि यह बच्चा किसी मुसीबत में है. और हां राहगीर कोई और नहीं बल्कि वन्य विभाग कर्मचारी होते हैं. 

वन्य अधिकारियों से मां से मिलवाया

कर्मचारी हाथी के बच्चे पास जाते हैं. वन अधिकारियों की मदद से उसे उसकी मां से दोबारा मिलवाने में मदद करता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी का बच्चा भी उस इंसान की मंशा समझ जाता है. डर की जगह आंखों में भरोसा होता है. ये वीडियो असम के काजीरंगा नेशनल पार्क का है.

इस क्लिप को भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी सुसांता नंदा ने एक्स पर शेयर किया. उन्होंने लिखा: “छोटू काजीरंगा में अपनी मां से बिछड़ गया था. बाद में उसे उसकी मां से मिलाया गया. वन अधिकारियों ने बच्चे को उसकी मां का गोबर लगाया ताकि उसमें से मानव गंध न आए. अंत में पुनर्मिलन की खुशी.”

यह पूरी घटना न सिर्फ दिल को सुकून देती है, बल्कि ये भी बताती है कि इस दुनिया में इंसानियत अब भी जिंदा है. वीडियो पर कई यूजर्स ने भावुक प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, “अगर ये जानवर और जंगल नहीं होंगे, तो ये धरती भी नहीं बचेगी.”

ये भी पढ़ें- मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता

Viral News Viral Video Viral Elephant
      
Advertisment