/newsnation/media/media_files/2025/07/07/viral-video-elephant-baby-2025-07-07-22-07-37.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया आजकल वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो से भरा पड़ा है. कुछ हैरान कर देने वाले होते हैं, तो कुछ ऐसे जो सीधे दिल को छू जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसने हजारों लोगों की आंखें नम कर दी हैं.
हाथी का बच्चा इधर-उधर भागने लगता है
इस वीडियो में एक नन्हा हाथी का बच्चा अपनी मां से बिछड़कर भटकता हुआ सड़क पर आ जाता है. बेचैन होकर इधर-उधर भागता ये मासूम, समझ नहीं पाता कि कहां जाए. तभी एक राहगीर की नजर उस पर पड़ती है. वह फौरन समझ जाता है कि यह बच्चा किसी मुसीबत में है. और हां राहगीर कोई और नहीं बल्कि वन्य विभाग कर्मचारी होते हैं.
वन्य अधिकारियों से मां से मिलवाया
कर्मचारी हाथी के बच्चे पास जाते हैं. वन अधिकारियों की मदद से उसे उसकी मां से दोबारा मिलवाने में मदद करता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी का बच्चा भी उस इंसान की मंशा समझ जाता है. डर की जगह आंखों में भरोसा होता है. ये वीडियो असम के काजीरंगा नेशनल पार्क का है.
इस क्लिप को भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी सुसांता नंदा ने एक्स पर शेयर किया. उन्होंने लिखा: “छोटू काजीरंगा में अपनी मां से बिछड़ गया था. बाद में उसे उसकी मां से मिलाया गया. वन अधिकारियों ने बच्चे को उसकी मां का गोबर लगाया ताकि उसमें से मानव गंध न आए. अंत में पुनर्मिलन की खुशी.”
यह पूरी घटना न सिर्फ दिल को सुकून देती है, बल्कि ये भी बताती है कि इस दुनिया में इंसानियत अब भी जिंदा है. वीडियो पर कई यूजर्स ने भावुक प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, “अगर ये जानवर और जंगल नहीं होंगे, तो ये धरती भी नहीं बचेगी.”
Chotu got separated from mother at Kaziranga. It was united later with its mother. The forest officials applied mother’s dung to the calf to suppress human smell. Happy reunion at the end ☺️ pic.twitter.com/0sN1RbQ55E
— Susanta Nanda IFS (Retd) (@susantananda3) July 6, 2025
ये भी पढ़ें-मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता