/newsnation/media/media_files/2025/01/18/1zwnGMA1Gr340uC3luQe.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद इंसान सोचने पर मजबूर हो जाता है. कई बार तो वीडियो देख यकीन ही नहीं होता है कि क्या वाकई में लोग ऐसे भी हो सकते हैं? आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर विश्वास होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कपल पुलिस वाले से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर पुलिस और कपल का वीडियो छाया हुआ है.
कपल और ट्रैफिक पुलिस के बीच भिड़ंत
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कपल पुलिस वाले से चालान को लेकर बहस कर रहे होते हैं. युवती पुलिस वाले पर उंगली दिखाते हुए कहती है, अपनी बेइज्जती बिना के करवा रहे हो. वो आगे पुलिस वाले धमकाती है. वो कहती है कि अगर मैं अभी इसे किस कर लूं तो क्या करोगो? युवती कहती है कि अगर शर्म होगा तो इसे अपलोड करना. इसके बाद युवती कार से निकल जाती है औऱ कहती है, मैंने यूपीएससी मैंस क्लियर कर लिया है.
युवती कहती है कि लेगें हम से चालान आए बड़े भीख मंगे. इस पर पुलिसकर्मी कहता है कि हम भीख मंगे नहीं है, तेरे घर पर नहीं आते हैं. वो लगातार पुलिस को धमकी देती रहती है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है, ये काफी पुराना वीडियो है. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है.
Do you still remember this wanna be IPS from Delhi? Anyone knows whether she became an IPS or her story ended at mains itself? pic.twitter.com/Gu1yK1WDw7
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) January 17, 2025
वीडियो देख लोगों ने कैसे किया रिएक्ट
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोगों को समझ ही नहीं है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये अगर आईपीएस ऑफिसर बन गई तो पब्लिक को कच्चा चबा जाएगी. एक एक्स यूजर ने लिखा कि महिला को पहले गिरफ्तार करना चाहिए क्योंकि इस तरह से, किसी भी सरकारी कर्मचारी से बात नहीं कर सकती है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये वीडियो काफी पुराना है.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 10 मिनट में महाकुंभ मेले में सामान पहुंचाएगा Blinkit, पूजा-पाठ से लेकर सबकुछ मिलेगा यहां