/newsnation/media/media_files/2025/10/14/viral-patna-metro-2025-10-14-21-35-34.jpg)
पटना मेट्रो वायरल वीडियो Photograph: (X)
बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट सिर्फ एक परिवहन व्यवस्था नहीं, बल्कि राज्य के विकास और आत्मगौरव का प्रतीक बन चुका है. यह मेट्रो सिस्टम बिहार की उस नई दिशा को दिखा रहा है, जहां विकास, आधुनिकता और जनता की सुविधा एक साथ कदम बढ़ा रही है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फेक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें यह दावा किया गया है कि लोग AFC गेट (Automatic Fare Collection Gate) के नीचे से निकलकर बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं.
वायरल वीडियो पर भड़का पटना मेट्रो
दरअसल, यह वीडियो पूरी तरह भ्रामक और फर्जी है. मेट्रो प्रशासन ने साफ किया है कि ऐसा कोई वाकया पटना मेट्रो में नहीं हुआ है. इस वीडियो का पटना से कोई लेना-देना नहीं है. अधिकारियों के अनुसार, इस तरह के झूठे दावे जनता को गुमराह करने और प्रोजेक्ट की साख खराब करने के लिए किए जा रहे हैं.
बिना टिकट यात्रा संभव नहीं
पटना मेट्रो का डिजाइन और संचालन पूरी तरह सुरक्षा और पारदर्शिता पर आधारित है. हर स्टेशन पर अत्याधुनिक टिकटिंग सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी स्टाफ तैनात हैं. इस सिस्टम में बिना टिकट यात्रा करना संभव ही नहीं है. AFC गेट्स को इस तरह बनाया गया है कि किसी भी व्यक्ति को गेट पार करने के लिए वैध टिकट या मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल करना ही पड़ता है.
अधिकारियों ने क्या कहा?
पटना मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के फेक वीडियो विकास की दिशा में काम कर रहे लोगों के मनोबल को तोड़ने की कोशिश हैं. लेकिन जनता को ऐसे झूठे प्रचार से दूर रहना चाहिए और सच्चाई पर भरोसा रखना चाहिए. यह मेट्रो प्रोजेक्ट बिहार के लिए सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट सुविधा नहीं, बल्कि एक नई पहचान है. यह दिखाता है कि राज्य अब आत्मनिर्भर, तकनीकी रूप से सक्षम और भविष्य के लिए तैयार है. लोगों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी अनजाने वीडियो या दावे पर विश्वास न करें, बल्कि आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें.
🌟 🚊Patna Metro is about Bihar’s future, its growth, and its progress…
— Patna Metro Rail Corporation (@PMRCLofficial) October 14, 2025
It’s not just a train system; it’s a reflection of how far we’ve come as a state, how far we’ll go, and the unity that holds us together.
💥 Now let’s address the fake video circulating online—the one… pic.twitter.com/tLwkCO4kBN
ये भी पढ़ें- मेट्रो में बुजुर्ग का हैरान करने वाला कारनामा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल