/newsnation/media/media_files/2025/09/21/viral-video-30-2025-09-21-19-30-44.jpg)
वायरल मेट्रो वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी कोई मजेदार हरकत तो कभी हैरान कर देने वाली घटना लोगों का ध्यान खींच लेती है. इसी कड़ी में अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. वीडियो में एक बुजुर्ग मेट्रो ट्रेन के अंदर ही बेहद चौंकाने वाली हरकत करते नजर आते हैं.
आराम से पेशाब करते हैं बाबा
वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि बुजुर्ग मेट्रो के कोच में बैठे होते हैं. जिस जगह दो कोच आपस में जुड़ते हैं, वहां किनारे पर बैठकर वह आराम से पेशाब कर रहे होते हैं. यह दृश्य देखकर न केवल वहां मौजूद यात्री हक्के-बक्के रह जाते हैं बल्कि वीडियो देखने वाले लोग भी हैरानी में पड़ गए हैं.
आखिर ऐसे कौन करता है?
मेट्रो ट्रेन को हमेशा साफ-सुथरे और अनुशासित परिवहन के रूप में जाना जाता है. यहां नियमों और शालीनता पर खास ध्यान दिया जाता है. लेकिन इस वीडियो ने इन सारी धारणाओं को पलटकर रख दिया. यात्रियों का कहना है कि जिस तरह से बुजुर्ग खुलेआम मेट्रो के अंदर ऐसा कर रहे थे, वह पूरी तरह अनुचित है.
आखिर किस मेट्रो का है सीन?
हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह घटना किस शहर की मेट्रो में हुई है. वीडियो में जगह और समय का कोई सुराग नहीं मिलता. बावजूद इसके, सोशल मीडिया पर यह क्लिप तेजी से वायरल हो गई है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूज़र्स ने इसे ‘बाबा की अज्ञानता’ बताया, तो कुछ ने लिखा कि यह “पब्लिक डिसिप्लिन की सबसे बड़ी नाकामी” है. वहीं, कई लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि बाबा शायद भूल गए थे कि यह घर का आंगन नहीं, बल्कि मेट्रो का कोच है.
इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर यह सवाल उठ रहा है कि आखिर मेट्रो प्रशासन यातायात अनुशासन को लेकर कितनी सख्ती बरतता है.
साथ ही यह घटना यह भी दिखाती है कि यात्रियों की जागरूकता और जिम्मेदारी कितनी जरूरी है. कुल मिलाकर, यह वीडियो लोगों के लिए हैरानी और चर्चा का विषय बना हुआ है. अब देखना होगा कि मेट्रो प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर आगे कैसी कार्रवाई करता है.
लो जी आज एक और डिप्रेशन के शिकार आदमी के दर्शन हो गए दिल्ली मेट्रो में।
— Shoaib Khan (@adv_soyyab) September 21, 2025
ताऊ ने गंगा बहा दी, पहले ही पुल तीरे पड़े है इतना पानी पीते क्यों है यह लोग जो मेट्रो में ही करना पड़ जाए। pic.twitter.com/DxdSHEhPZK
ये भी पढ़ें- अमेरिका, भारत और इज़राइल के झंडों पर चलते दिखे लोग, वीडियो देख गुस्से में हो जाएंगे आप