/newsnation/media/media_files/2024/12/27/bbsPHPiqd2uKSC3EBr8k.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SM)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप मे चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. दरसअल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मेट्रो के अंदर एक युवती और एक युवक कुछ ऐसा करते हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
चलती मेट्रो में ये क्या हुआ?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक आराम से मेट्रो में सो रहा होता है. युवक पूरे नींद में लग रहा होता है. इस दौरान एक युवती ये देख उसे अपने शरीर से चिपकाकर सोने के लिए सहारा देती है. अब सवाल है कि क्या दोनों एक दूसरे को जानते हैं? इसका जवाब होगा कि हां, क्योंकि सामान्यतौर पर ऐसी हरकत कोई युवती नहीं कर सकती है.
इसे कहते है भाग्य का चमकना pic.twitter.com/szwmwVYx8W
— SAPNA LUNKA (@Sapna252525) December 26, 2024
इसके अलावा ये वीडियो भी स्क्रिप्टेड है. यानी ये वीडियो प्री प्लान के साथ बनाया गया है. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि ये दिल्ली मेट्रो का है या किसी और राज्य के मेट्रो का है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों हैरानी जताई है.
वीडियो देख लोगों भड़के लोग
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई हजार लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आजकल मेट्रो वीडियो बनाने का बड़ा सेंटर हो गया है. एक यूजर ने लिखा कि कोई मेट्रो में डांस कर रहा है तो कोई गाना गा रहा है.
यहां बहुत कुछ हो रहा है लेकिन मेट्रो प्रशाशन को कोई फर्क ही नहीं पड़ता है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में इंसान वायरल होने के लिए कुछ भी कर सकता है. एक यूजर ने लिखा कि लेकिन ऐसा नहीं होता है, अगर कोई युवती से टच गलती से भी हो जाए तो बवाल हो जाता है. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपने-अपने तरीक से रिप्लाई किए हैं.
ये भी पढ़ें- "बाबू सोना करके दवाई खिलाता...फिर करता था" जब फेसबुकिया प्यार का शिकार हुई महिला!