"बाबू सोना करके दवाई खिलाता...फिर करता था" जब फेसबुकिया प्यार का शिकार हुई महिला!

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला रिपोर्टर के सामने रोते हुए नजर आ रही होती है. वीडियो में देख सकते हैं कि महिला अपनी सारी आपबीती बताती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral video woman vivtism

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक साथ ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला अपनी आपबीती बताती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

दवाई खिलाकर करता था ये

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि महिला से रिपोर्टर से पूछता है कि क्या हुआ? इस पर महिला कहती है कि ऑडियो है हमारे पास, बाबू सोना करके दवाई खिलाता था. फिर दवाई से सुधार नहीं होता था. महीने-महीने भर ब्लीडिंग चालू रहता था. उसके बाद हॉस्पिटल जाना होता है.

रिपोर्टर कहता है कि आपने चार बार एबॉर्शन करवाया है. महिला कहती है कि हां, महिला बताती है कि फेसबुक से मुझे फंसाया है. पता नहीं, मैं कैसे इसके चक्कर में फंस गई. ये कहता था कि मैं आपके पति को जानता हूं, भैसूर को जानता हूं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला रो रही होती है. ये घटना कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है. 

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखे को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि रो क्यों रही है, जब गलत काम कर रही थी तब ज्ञान नहीं था.

एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है, अब रोने से कोई फायदा नहीं है औऱ इसमें महिला की गलती है कि वो क्यों नहीं अपने घर में बताई.  वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि ये चौंकाने वाला मामला है, इस पर महिला को थाने में जाकर एफआईआर करवाना चाहिए. रोने से कोई न्याय नहीं मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- गैर मर्द के साथ कार में बनाया संबंध, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो!

Viral latest viral videos viral news in hindi Latest Viral Video Viral News in hindi viral trending news
      
Advertisment