/newsnation/media/media_files/2024/12/27/wLql0H4qiLSJDn933pjO.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक साथ ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला अपनी आपबीती बताती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दवाई खिलाकर करता था ये
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि महिला से रिपोर्टर से पूछता है कि क्या हुआ? इस पर महिला कहती है कि ऑडियो है हमारे पास, बाबू सोना करके दवाई खिलाता था. फिर दवाई से सुधार नहीं होता था. महीने-महीने भर ब्लीडिंग चालू रहता था. उसके बाद हॉस्पिटल जाना होता है.
बाबू-सोना बोलकर, दवा खिलाकर, SEX करता था.
— Anika Pandey (@Anika_Pan) December 26, 2024
महीने-महीने ब्लीडिंग होती रहती थी, हॉस्पिटल जाना पड़ता था.
फेसबुक से प्यार में पड़ी युवती का दर्द सुनिए. pic.twitter.com/FkxX7VsOU8
रिपोर्टर कहता है कि आपने चार बार एबॉर्शन करवाया है. महिला कहती है कि हां, महिला बताती है कि फेसबुक से मुझे फंसाया है. पता नहीं, मैं कैसे इसके चक्कर में फंस गई. ये कहता था कि मैं आपके पति को जानता हूं, भैसूर को जानता हूं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला रो रही होती है. ये घटना कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखे को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि रो क्यों रही है, जब गलत काम कर रही थी तब ज्ञान नहीं था.
एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है, अब रोने से कोई फायदा नहीं है औऱ इसमें महिला की गलती है कि वो क्यों नहीं अपने घर में बताई. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि ये चौंकाने वाला मामला है, इस पर महिला को थाने में जाकर एफआईआर करवाना चाहिए. रोने से कोई न्याय नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें- गैर मर्द के साथ कार में बनाया संबंध, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो!