/newsnation/media/media_files/2024/12/27/DaxzEYssEB18mvK3BaPb.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती कार से ऐसे हालत में निकललते हुए देखा जा सकता है, जो वाकई हैरान करने जैसा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कार के अंदर सेक्स?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कार के अंदर से महिला निकलती है. वीडियो में आप साफतौर पर देख सकते हैं कि महिला कार से निकलने के बाद कार के पीछे जाकर एक युवती से बात करने लगती है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि युवती और शख्स कार के अंदर संबंध बना रहे थे.
वीडियो में दिखाया गया है कि कार के अंदर बैठा हुआ शख्स कपड़े पहन रहा है. इस आधार पर ये दावा किया जा रहा है कि दोनों कार के अंदर रोमांस कर रहे होते हैं. हालांकि, वीडियो को देख पूरी तरह से पुष्टि नहीं किया जा सकता है. वहीं, न्यूज नेशन इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकता है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने से नहीं आई है.
क्या यह कांड दिल्ली में या दिल्ली के आस पास का है?🤯👇
— THREAD MSG (@ThreadMSG) December 25, 2024
बड़े शहरों की चकाचौंध में पली-बढ़ी स्त्रियां जो क्लब पार्टी, पब और रात में दोस्तों के साथ चिल आउट की शौकीन हों, जिनके अधिक से अधिक बॉडी काउंट होना उनके लाइफस्टाइल का हिस्सा हो ऐसी स्त्रियों पर भरोसा करना या उनसे लॉयल्टी की… pic.twitter.com/JyvbGnzGRy
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई सच में ये देख अब शादी करने से डर लगता है. एक यूजर ने लिखा कि शादी करने से पहले ये कैसे पता होगा कि लड़की अच्छी है या नही? वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि भाई इस तरह की महिलाओं के कारण ही सभी महिलाएं बदनाम हैं.
ये भी पढ़ें- चलती कार में खुलेआम संबंध करते कपल का वीडियो वायरल, देखें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us