“Melodi” मीम्स क्या हैं? जो आए दिन होते हैं वायरल

आज यानी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी खूब चर्चा में रहीं. सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होने वाली उनकी तस्वीरें एक बार फिर सामने आई हैं.

आज यानी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी खूब चर्चा में रहीं. सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होने वाली उनकी तस्वीरें एक बार फिर सामने आई हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
pm modi meloni

प्रधानमंत्री मोदी और जॉर्जिया मेलोनी Photograph: (X)

“Meldi” या “Melodi” मीम्स सोशल मीडिया पर एक तरह का ट्रेंड है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को हल्के-फुल्के चुटकुलों में साथ दिखाया जाता है. यह नाम “Meloni + Modi” का मिला-जुला शब्द है. इन मीम्स में अक्सर तस्वीरें या वीडियो के क्लिप्स होते हैं जहां दोनों नेताओं के कुछ सार्वजनिक पल या मुलाकातें मिलाई जाती हैं. 

Advertisment

PM मोदी की प्रतिक्रिया

एक इंटरव्यू के दौरान जब जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कमाथ ने उनसे #Melodi मीम्स के बारे में पूछा, तो PM मोदी ने हल्के अंदाज में कहा कि “वो तो चलता रहता है” और यह जोड़ते हुए कि “मैं उस पर समय बर्बाद नहीं करता.” उनकी यह प्रतिक्रिया बताती है कि वे इस तरह के सोशल मीडिया ट्रेंड्स को गंभीरता से नहीं लेते, बल्कि एक सामान्य और रोजमर्रा की बात मानते हैं.

सार्वजनिक और सोशल मीडिया का माहौल

मीम्स के कारण लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है, और ये अक्सर हल्के-फुल्के मनोरंजन या राजनीतिक चर्चा को जोड़ने का तरीका बन गए हैं. कुछ लोग इसे नेता-जनता के बीच की दूरी घटाने वाला माध्यम मानते हैं, जबकि कुछ इसे राजनीतिक छवि बनाने या सोशल मीडिया पर लोकप्रियता बढ़ाने के उपाय के रूप में देखते हैं. वहीं, कई लोग अलग-अलग तरीके से मीम्स बनाते रहते हैं, जो बेहद ही फनी होते हैं. कुछ मीम्स तो इतने फनी होते हैं कि देख हंसते-हंसते इंसान लोट-पोट हो जाता है. 

राजनीतिक प्रभाव और प्रतिक्रियाएं

मीम्स का राजनीतिक प्रभाव सीमित है, क्योंकि PM मोदी ने साफ किया कि वो इस तरह की चीज़ों को ज्यादा महत्व नहीं देते. वहीं, जनता और मीडिया में इनका असर उस तरीके से है कि ये ट्रेंड्स नेताओं की व्यक्तिगत छवि, सोशल मीडिया के चलन और सार्वजनिक बातचीत को आकार देते हैं.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के जन्मदिन पर खून का सबसे बड़ा दान अभियान, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें- MODI @75: सुबह की ‘चाय’ के साथ ही पब्लिक की दिनचर्या में कैसे शामिल हो जाते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी?

Viral News PM modi viral news in hindi Georgia Meloni Italy PM Georgia Meloni
Advertisment