/newsnation/media/media_files/2024/10/25/iO3Gd46JDYfE0xCEmOnW.jpg)
वायरल बंगाल पुलिस वीडियो (X)
पुलिस का काम राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखना है. प्रदेश में कोई चोरी न हो और महिला की सुरक्षा को ध्यान में रखा जाए. लेकिन अगर पुलिसवाले ही कानून-व्यवस्था तोड़ें तो क्या होगा? आप एक पल के लिए सोचेंगे कि पुलिस वाले ये कैसे कर सकते हैं? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोलकाता पुलिस का एक जवान नजर आ रहा है. इस वीडियो में कोलकाता पुलिस का जवान काफी नशे में नजर आ रहा है. वह ऐसे ऐसे काम करता है कि आप पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा देंगे. कोलकात्ता पुलिस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है.
ऑन ड्यूटी करता है किस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी नशे में है और वहां पर कई लोग मौजूद हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि वहां पर पुलिस की वैन भी खड़ी है. सभी आपस में स्थानी भाषा में बात कर रहे होते हैं कि इस दौरान ही पुलिसकर्मी पास खड़ी महिला को किस करने लगता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वो महिला को किस करता है, इसका लोगों ने वहां पर विरोध किया लेकिन पुलिस किसी की नहीं सुनता है. वो अपनी वर्दी का रौब झाड़ता है और वहां से जाने की कोशिश करता है लेकिन इतने में गांव वाले अग्रेशिव हो जाते हैं और उसे रोकने का प्रयास करते हैं. हालांकि, न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Only in Bengal a drunk policeman tries to kiss women in the streets & walks away freely.
— Squint Neon (@TheSquind) October 25, 2024
Good going @KolkataPolicepic.twitter.com/7NVkyXyUTb
ये भी पढ़ें- चलती मेट्रो में चोरी करते पकड़ा गया शख्स, पब्लिक ने की जमकर पिटाई
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्मों पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि केवल बंगाल में एक नशे में धुत पुलिसकर्मी सड़कों पर महिलाओं को किस की कोशिश करता है और आराम से चला जाता है. वीडियो को वायरल होने के बाद लोगों ने गुस्सा जाहिर की है. सोशल मीडिया पर यूजर्स कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि यह मामला कोलकाता के सिलीगुड़ी का लग रहा है क्योंकि पीछे खड़ी वैन पर सिलीगुड़ी पुलिस लिखा हुआ है.
ये भी पढ़ें- "मेरे लिए चिकन बनाती है..." अभिनव अरोड़ा ने जब खोल दी अपनी ही पोल!