/newsnation/media/media_files/2024/10/25/mug71qKpLCtE1I01Q9jU.jpg)
वायरल दिल्ली मेट्रो वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो से जुड़े कई वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद विश्वास ही नहीं होता है. कई बार तो वीडियो हमारी आंखों को खोल देते हैं और जागरुक बना देते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक खुब मारा जा रहा है. युवक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
चलती मेट्रो में चोर का कारनामा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई शख्स एक युवक को मार रहे होते हैं. युवक अपनी बात रखने की कोशिश कर रहा होता है लेकिन उसकी एक भी बात नहीं सुनी जाती है. शख्स को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसने चलती मेट्रो में चोरी की है. युवक चोरी करते हुए पकड़ा गया है, जिसके कारण मेट्रो में यात्रा करने वाले पैसेंजर उसे धो रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक को बुरी तरह से पीटा जा रहा है.
क्या सच में युवक ने की चोरी?
हालांकि, इस वीडियो में कहीं नहीं दिखाई दिया है कि उसने चोरी की है या नहीं. इसमें कोई शक नहीं है कि युवक की ऐसी हरकत पर पैसेंजर भड़कने के बाद मारा होगा लेकिन कानून के मुताबिक, पब्लिक को मारने की इजाजत नहीं है. पब्लिक पुलिस को पकड़कर दे सकती है. इस वीडियो की न्यूज नेशन पुष्टि नहीं करता है.
Kalesh over thief Got Caught inside Delhi Metro
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 25, 2024
pic.twitter.com/udGpWE4mDV
ये भी पढ़ें- भई साहेब! नाले के बीच युवक ने लड़ी जंग, देख वीडियो हिल जाएगा दिमाग
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई हजार लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में मेट्रो में ये आम बात है. एक यूजर ने लिखा कि भाई इस तरह से मारना तो बिल्कुल भी ठीक नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि सही किया, ना जाने ये किसकी मेहनत की कमाई खा जाता है. दिल्ली में मेट्रो में हुई ऐसी हरकत को देख हर कोई गुस्से में है. कुछ लोगों ने क्या कहा कि आखिर कब दिल्ली मेट्रो में सुरक्षित यात्रा किया जा सकता है?