/newsnation/media/media_files/2025/06/25/viral-wedding-videos-2025-06-25-18-05-12.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
शादियों में गिफ्ट देना आम बात है, लेकिन कभी-कभी कुछ लोग ऐसे तोहफे दे जाते हैं, जो देखने वाले को हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोस्तों के एक ग्रुप ने अपने दोस्त की शादी में ऐसा गिफ्ट दिया, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया.
दोस्त देते हैं ऐसा गिफ्ट
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे के कुछ दोस्त एक बड़ा पोस्टर लेकर आते हैं. पोस्टर पर एक नवजात बच्चे की फोटो लगी होती है और साथ ही एक लाइन लिखी होती है. “रुको, हम भी 9 महीने बाद आ रहे हैं.” इस लाइन का इशारा इतना साफ है कि जिसे देखकर वहां मौजूद लोग पहले तो कुछ समझ नहीं पाते, लेकिन फिर जैसे ही बात समझ में आती है, ठहाकों की गूंज सुनाई देने लगती है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
दोस्तों की इस क्रिएटिव और थोड़ी शरारती हरकत ने शादी में मौजूद लोगों को खूब हंसी का मौका दिया. इस अनोखे गिफ्ट को देखकर दूल्हा-दुल्हन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
कई यूज़र्स ने इस क्रिएटिव अंदाज़ की तारीफ की है, तो कुछ लोगों ने इसे थोड़ा “अजीब लेकिन फनी” बताया है. एक यूजर ने लिखा, “ऐसे दोस्त हों तो जिंदगी भर हंसी मिलती रहेगी.” वहीं, एक अन्य ने कहा, “भाई, शादी में गिफ्ट के नाम पर मजाक उड़ाना कोई इनसे सीखे.”
ये भी पढ़ें- सोते हुए युवक के ऊपर से गुज़रा विशाल अजगर, वीडियो देख लोग रह गए दंग
आजकल खुब वायरल होते हैं ऐसे वीडियो
यह वीडियो इस बात का भी उदाहरण है कि आजकल शादी सिर्फ रस्मों और रीति-रिवाजों तक सीमित नहीं रही, बल्कि उसमें ह्यूमर और सोशल मीडिया के लिए कंटेंट क्रिएशन का भी बड़ा रोल हो गया है.कुल मिलाकर, ये वीडियो न सिर्फ मनोरंजक है, बल्कि यह बताता है कि दोस्त अगर क्रिएटिव हों, तो किसी की भी शादी यादगार बन सकती है. थोड़ा मज़ाक, थोड़ी मस्ती और ढेर सारी यादें.
ये भी पढ़ें-दो मुंह वाले सांप का वीडियो हुआ वायरल, देख लोग बोले- ऐसे होते हैं क्या स्नेक?