पानी में डूब गई सड़क, लेकिन नहीं डूबा बारतियों का जज़्बा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral video wedding news

वायरल वीडियो Photograph: (ig)

सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो या तो हैरान करता है या मुस्कुराने पर मजबूर. इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. इसमें देखा जा सकता है कि लोग पानी से लबालब भरी सड़क पर बेफिक्री से डांस कर रहे हैं और मस्ती में झूमते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

ऐसी भी होती है शादी क्या? 

Advertisment

वीडियो में नजर आता है कि सड़क पूरी तरह से पानी में डूबी हुई है. किसी जलजमाव के कारण यह हालात बने हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग न तो परेशान दिख रहे हैं और न ही नाराज़. उल्टे वे इस मौके को एक सेलिब्रेशन में बदल देते हैं. पुरुष, महिलाएं और बच्चे सभी पानी में भीगते हुए, नाचते हुए, हाथों में हाथ डाले हुए आगे बढ़ते नजर आते हैं.

इस दृश्य को देखकर सबसे पहली प्रतिक्रिया यही आती है, “इतनी पॉजिटिविटी कहां से लाते हैं ये लोग?” आमतौर पर जहां जलभराव की स्थिति में लोग असहाय और नाराज़ दिखते हैं, वहीं इस वीडियो में लोग परिस्थिति को भी उत्सव की तरह जीते नजर आ रहे हैं.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं. किसी ने लिखा, “इनका जज़्बा सलाम करने लायक है,” तो किसी ने कहा, “दुख-दर्द को भी डांस से हराना कोई इनसे सीखे” वहीं कुछ यूज़र्स ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में लिखा, “भारत में हर मौसम एक फेस्टिवल है.” हालांकि, कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर ये हालात क्यों बने? जलभराव जैसी समस्या हर साल कई शहरों में देखने को मिलती है, लेकिन उसका स्थायी समाधान क्यों नहीं निकलता? 

ये भी पढ़ें-ट्रेन चली, लेकिन इंसानियत रुकी रही, बुजुर्ग दंपत्ति के लिए लोको पायलट ने रोकी Train

Viral Video viral news in hindi Viral
Advertisment