/newsnation/media/media_files/2025/11/26/indian-wedding-2025-11-26-18-06-56.jpg)
इंडियन वेडिंग Photograph: (X)
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक ऐसी अनोखी शादी चर्चा में है, जिसने पुरानी परंपराओं की तस्वीर ही बदल दी. आमतौर पर किसी भी शादी में दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचता है, लेकिन इस बार उल्टा हुआ. दुल्हन यानी तनु खुद बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंच गई. कीडगंज की रहने वाली तनु जब 26 नवंबर की रात अपने परिवार और रिश्तेदारों संग गाजे-बाजे के साथ मुठ्ठीगंज पहुंची, तो लोग हैरान रह गए. पूरे इलाके में यह शादी देखते ही देखते चर्चा का केंद्र बन गई.
आखिर किसके कहने पर हुआ ऐसा?
शादी की इस अनोखी झलक के पीछे एक पिता का सपना छिपा था. तनु के पिता राजेश जायसवाल की पांच बेटियां हैं और वह हमेशा से चाह रहे थे कि बेटियों की शादी बेटे की तरह शान और सम्मान से हो.
इसी सोच ने एक ऐसा फैसला करवाया, जिसने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने शादी के कार्ड पर भी साफ लिखवा दिया. “लड़की की बारात जाएगी.” कार्ड पर यह लिखते ही रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों में उत्सुकता और खुशी दोनों ही बढ़ गई.
दूल्हे के परिवार ने दिल से किया वेलकम
दूल्हे के परिवार ने भी इस अनोखी परंपरा को पूरे दिल से अपनाया. उन्होंने तनु की बारात का स्वागत ठीक उसी अंदाज में किया, जैसा आमतौर पर दूल्हे की बारात का होता है. ढोल-नगाड़ों की धुन, फूलों की वर्षा और स्वागतमयी रौनक उसके स्वागत को और भी खास बना रही थी. दूल्हे पक्ष की तरफ से मिले सम्मान ने इस शादी को और भी यादगार बना दिया.
दो किलोमीटर लंबी थी बारात
दो किलोमीटर लंबी बारात के साथ दुल्हन की यह एंट्री किसी रॉयल प्रोसेशन से कम नहीं थी. जिस तरह से दूल्हा बग्घी पर सवार होकर निकलता है, उसी अंदाज में तनु भी अपनी बारात की अगुवाई कर रही थी. डीजे पर बजते लोकप्रिय गानों पर रिश्तेदार जमकर थिरक रहे थे, और पूरी सड़क एक उत्सव स्थल में बदल गई थी.
समाज के लिए उदाहरण
इतना ही नहीं, इस शादी को देखने आसपास के लोग भी इकट्ठा होने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पहली बार उन्होंने दुल्हन की बारात को इतनी शाही धूम-धाम के साथ निकलते देखा. यह शादी सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए एक उदाहरण बन गई, जो संदेश देती है कि बेटियां हर सम्मान और खुशियां पाने की हकदार हैं. यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए सोच बदलने का रास्ता भी खोल रही है.
ये भी पढ़ें- विदाई से पहले दुल्हन लापता, DJ पर दूल्हे संग डांस किया, फेरे हुए…और फिर अचानक गायब
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us