/newsnation/media/media_files/2025/11/20/baranki-2025-11-20-22-10-02.jpg)
दुल्हन हुई फरार Photograph: (X)
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां शादी के सारे रस्मो-रिवाज पूरे होने के बाद दुल्हन अचानक शादी घर से लापता हो गई. मामला इतना चौंकाने वाला है कि पूरा गांव हैरान रह गया. दूल्हे और पूरे बाराती दुल्हन को ढूंढते रह गए, लेकिन वह किसी को कुछ बताए बिना गायब हो गई.
रस्म पूरा होते ही दुल्हन गायब
मामला बाराबंकी के ग्रामीण इलाक़े का है, जहां सुशील नाम के युवक की शादी पूरी धूमधाम से हो रही थी. परिवार ने रिश्तेदारों, आसपास के गांवों और परिचितों को बुलाया था. शादी में DJ भी लगा था और यही वह पल था, जहां दुल्हन की आखिरी झलक देखी गई. बताया जाता है कि जयमाला, सात फेरे, सिंदूर दान सहित सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं. सब कुछ सामान्य लग रहा था. विदाई की तैयारी चल रही थी, तभी दुल्हन अचानक गायब हो गई.
परिवार को क्या लगा?
परिवार और रिश्तेदारों को लगा कि वह मेकअप रूम या किसी महिला समूह के साथ होगी, लेकिन आधे घंटे की तलाश के बाद लोगों को शक हो गया. महिला मंडप, कमरे, आसपास के घर और यहां तक कि पूरी बारात ने इलाके में खोजबीन की, लेकिन दुल्हन कहीं नहीं मिली. धीरे-धीरे माहौल हंगामे में बदल गया और मामले की गंभीरता बढ़ने लगी.
3 बीघा जमीन गिरवी रखकर तैयारी
दूल्हा सुशील इस घटना से टूट गया. परिवार वालों ने आरोप लगाया कि सुशील ने शादी के लिए अपनी 3 बीघा जमीन गिरवी रखकर खर्च उठाया था, ताकि कोई कमी न रह जाए. दूल्हे पक्ष का कहना है कि दुल्हन पक्ष ने भी पूरे समय कोई संदेह नहीं जताया. अब शादी के बाद दुल्हन का यूं गायब हो जाना दोनों परिवारों के लिए बड़ा सदमा बन गया है.
बिना दुल्हन दूल्हा लौटा अपने घर
काफी इंतजार और खोजबीन के बाद आखिरकार बारात बिना दुल्हन वापस लौट गई. घटना के बाद दूल्हा और उसके परिवार ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और दुल्हन की तलाश में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. गांव में अब इस घटना की चर्चा हर गली-मोहल्ले में हो रही है.
DJ पर दूल्हे संग डांस कर रही ये दुल्हन विदाई से ठीक पहले गायब हो गई। जयमाला हुई, 7 फेरे हुए। मांग में सिंदूर भरा गया। विदाई की बारी आई तो दुल्हन लापता थी। बिना दुल्हन बारात वापस लौट गई। दूल्हे सुशील ने 3 बीघा जमीन गिरवीं रखकर शादी की तैयारियां की थी।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 20, 2025
📍जिला बाराबंकी, यूपी pic.twitter.com/VJlNPJgjXP
ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन में मैगी पकाती महिला का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us